देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूँजी उपलब्ध कराने के लिए, सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक पात्र किसान परिवार को सालाना 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस कड़ी में कई राज्य सरकारों के द्वारा भी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए योजनाएँ शुरू की गई हैं।
इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अभी तक प्रत्येक वर्ष 4 हजार रुपये सालाना दिये जाते हैं। जिसमें सरकार ने अब 2 हजार रुपये की वृद्धि कर दी है। जिससे अब मध्य प्रदेश के किसानों को हर साल इस योजना के तहत 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिये जाएँगे। यानि की राज्य के एक किसान परिवार को अब प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये मिलेंगे।
किसान कल्याण योजना के तहत मिलेंगे 6 हजार रुपये
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि–परिषद की बैठक में किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6 हजार रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दे दी गई है। जिससे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अब प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये प्राप्त होंगे। किसानों को यह किस्त इस वर्ष से ही मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
पहले मध्य प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये का भुगतान किसान परिवार को करती थी। जिससे किसानों को वर्ष में 10,000 रुपये प्राप्त होते थे। मंत्री मंडल की मंज़ूरी के बाद अब किसान परिवार को 12 हजार रुपये सालाना मिलेंगे।
किसानों कब जारी की जाएगी किस्त?
केंद्र सरकार की ही तरह मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों को 6 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्तों में करेगी। प्रत्येक किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी। जिससे मध्य प्रदेश के किसानों को अब साल में 2,000 रुपये की कुल 6 किस्तें प्राप्त होगी।
मध्य प्रदेश सरकार भी किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6 हजार रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करेगी।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भी इसी दौरान किसानों को दी जाती है।
Arhar
14 kist ahbi hamko nhi mila h
https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जानकारी देखें, ई KYC करवायें, या पोर्टल पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।