पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन
किसान अपनी आय बढाने के लिए खेती पर निर्भर नहीं रह सकता है क्योंकि कई बार प्राकृतिक आपदा से उसकी फसल बर्बाद होना, फसलों के सही दाम न मिलना आदि कई कारणों से किसानों को लाभ तो दूर फसल की लागत भी नहीं निकल पाती है | ऐसे में किसानों के पास कम ही रास्ते उपलब्ध है जिससे वह अपनी आय को बढ़ा सकता है | इनमें से एक है खेती के साथ पशुपालन करना | किसान जिनके पास जमीन है और जिनके पास खुद की जमीन उपलब्ध नहीं है वह पशुपालन को अपना रोजगार बनाना चाहते हैं परन्तु उनके पास इसके लिए पूँजी नहीं है | पूँजी के लिए किसानों को बैंक लोन पर निर्भर रहना पढता है जो उन्हें आसानी से नहीं मिलता |
किसान एवं पशुपालकों को पशुपालन के लिए आसानी से लोन मिल सके इसके लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालन एवं मछली पालन को भी जोड़ दिया है अब किसान एवं पशुपालक आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड पर फसली ऋण की तरह ही बैंक से लोन ले सकते हैं | इसी को आगे बढ़ा कर हरियाणा सरकार ने पशुपालकों के लिए पशु क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है |
अभी क्या है ताजा मामला
अभी का ताजा मामला हरियाणा से है यहाँ के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल बैठक में किसानों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे जहाँ एक पशु पालक की शिकायत पर कृषि मंत्री ने एलडीएम को निर्देश दिए कि अगर पशु पालक कागजात पूरा करता है तो इसे तुरंत ऋण दिया जाए। कृषि ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सबका यह पहला कर्तव्य है कि जनता की आवाज को सुनें। अधिकारी आई सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ लें तथा इन्हें तुरंत निपटाएं। स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में पहले से निर्धारित 13 मामले सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया।
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सरकार ने पशु क्रेडिट कार्ड जैसी अहम योजनाएं चलाई हैं जिनसे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। इसलिए सभी बैंक सरकार की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण के मामलों को लंबित न रखें और जानबूझकर ऋण न देने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
क्या है पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा सरकार के द्वारा लागू की गई है, इसके तहत इसका लाभ हरियाणा का वह व्यक्ति जिसके पास एक गाय है तो वह 40,783 रुपये का ऋण ले सकता है | पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक गाय के लिए 40,783 रुपये के ऋण हेतु बैंक से आधारित वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को ऋण 6 बराबर प्रतिमाह किश्तों में दिया जाएगा यानी हर महीने 6,797 | पशु क्रेडिट का लाभ पशु के वित्तीय पैमाने के आधार पर दिया जायगा | जैसे गाय 40,783 एक साल भैंस 60,249 एक साल भेड़-बकरी 4,063 एक साल सूअर 16,337 एक साल |
यदि किसी कारणवश किसी माह यह क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाता है तो, पिछले महीने का क्रेडिट वह अगले महीने भी ले सकता है | इस तरह 6 महीने में कुल राशि 40,783 रुपये अब उसे 1 साल के अंतराल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी | यह राशि उसे एक साल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी | कार्ड धारक का 1 वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा |
Sir hame lonan chahiye pasupalan keliye
https://kisansamadhan.com/animal-husbandry-fishrey/
Dairy farm
अपने जिले के पशुपालन विभाग या पोअशु चिकित्सालय से संपर्क करें |