back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को रियायती दरों पर ट्रैक्टर सहित विभिन्न कृषि यन्त्र उपलब्ध...

किसानों को रियायती दरों पर ट्रैक्टर सहित विभिन्न कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने दी बड़ी सौगात

ट्रैक्टर सहित विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण

किसानों को सस्ती दरों पर ट्रैक्टर एवं विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है | इसमें किसानों को सीधे विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देकर या ग्रामीण स्तरों पर कस्टम हायरिंग केंद्र खोलकर लाभान्वित किया जा रहा है | राजस्थान राज्य सरकार सभी किसानों को रियायती दरों पर कृषि यंत्र मिल सके इसके लिए सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कस्टम हायरिंग केंद्र खोल रही है | सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने निम्बाहेड़ा कृषि मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को ट्रैक्टर सहित विभिन्न कृषि उपकरणों की सौगात दी।

समितियों को दिया गया 8 लाख रुपये का अनुदान

प्रदेश में किसानों को किराए पर खेती संबंधी यंत्र उपलबध कराने के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों अथवा ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना की जा रही है | सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र भेंट किए। ट्रैक्टर एवं विभिन्न कृषि उपकरण पाकर किसानों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। उन्होंने इस अवसर पर हर समिति को आठ-आठ लाख रुपए का अनुदान भी दिया ।

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन

उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में विकास की श्रृंखला में एक ओर कदम बढ़ाते हुए मंत्री श्री आंजना ने केन्द्रीय सहकारी बेंक की ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं पैक्स/लेम्पस द्वारा कस्टम हायरिग सेन्टर की स्थापना करते हुए क्षेत्र के किसानों को खेती हेतु उनके कार्यक्षेत्र में रियायती दर पर ट्रेक्टर एवं अन्य उपलब्ध करवाकर किसानों को राहत प्रदान करना है।

इन समितियों को दिए गए ट्रैक्टर

चित्तौड़गढ़ जिले के केन्द्रीय सहकारी बेंक की बडावली, जावदा, गंगरार(निम्बाहेड़ा पंचायत समिति), गंगरार(गंगरार पंचायत समिति), सुरपुर(कपासन पंचायत समिति), विनायका, बडवल(बड़ीसादडी), आंवलहेड़ा, दौलतपुरा(बेगु पंचायत समिति), नन्नाणा, धीरजीखेड़ा(भदेसर पंचायत समिति), देवपुरा, जालखेड़ा(रावतभाटा पंचायत समिति) एवं बस्सी, नेतावलगढ़(चित्तौड़गढ़ जिला) आदि पंचायत समिति से संबधीत 14 ग्राम सेवा सहाकारी समितियों के अध्यक्षों को ट्रैक्टर भेंट किए।

मंत्री श्री आंजना ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लाकर राहत प्रदान कर रही है इसी के तहत किसानों को फसल बुवाई से लेकर कटाई तक ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के लिए सरकार कस्टम हायरिंग योजना भी संचालित कर रही है।

यह भी पढ़ें:  किसानों के लिए वरदान है सुपर सीडर कृषि यंत्र, सरकार खरीदने के लिए दे रही है सब्सिडी
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

47 टिप्पणी

    • सर मध्यप्रदेश में अब कस्टम हायरिंग के लिए नए आवेदन अप्रैल महीने के बाद होंगे तब आवेदन करें, कृषि यंत्र किराए पर लेने के लिए अभी जो कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं वहाँ या ज़िले के कृषि यंत्री से सम्पर्क करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News