28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जून 12, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशगन्ना किसान 30 अक्टूबर तक भर सकेंगे अपना घोषणा पत्र

गन्ना किसान 30 अक्टूबर तक भर सकेंगे अपना घोषणा पत्र

गन्ना सट्टा संचालन के लिए घोषणा पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा तथा दीपावली को देखते हुए राज्य के गन्ना किसानों को घोषणा पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है | पहले यह तिथि 15 अक्टूबर तक थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक कर दिया गया है | अब किसान 30 अक्टूबर तक घोषणा पत्र भरकर गन्ने को सरकारी मूल्य पर बेच सकते हैं |

गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दशा में इस अन्तिम अवसर का लाभ लेते हुए पेराई सत्र 2021-22 हेतु 30 अक्टूबर 2021 तक घोषणा–पत्र भर दें | इसके बाद घोषणा–पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाना सम्भव नहीं होगा | अंतिम तिथि तक घोषणा–पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा संचालित नहीं हो सकेगा |

किसान कहाँ से आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन घोषणा पत्र भर सकते हैं | smart ganna kishan (SGK) प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसन्न पेराई सत्र 2021–22 हेतु गन्ना किसानों द्वारा सुविधा पूर्वक अपने घोषणा–पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे हैं | किसान ई.आर.पी. की वेबसाईट – enquiry.caneup.in पर जाकर अपना घोषणा पत्र भर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  मशरूम उत्पादन और नर्सरी व्यवसाय के लिए किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, किसानों को यहाँ करना होगा आवेदन

किसानों से गन्ना इस मूल्य पर खरीदा जाएगा ?

गन्ने के मूल्य में केंद्र सरकार ने 5 रूपये की वृद्धि कर के देश भर के किसानों के लिए 290 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है | इसके साथ ही राज्य सरकारों ने अपना गन्ना मूल्य तय किया है | जो इस प्रकार है :-

  • उत्तर प्रदेश – 340 रूपये प्रति क्विंटल
  • पंजाब – 360 रूपये प्रति क्विंटल
  • हरियाणा – 362 रूपये प्रति क्विंटल
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News