back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों के लिए खुशखबरी: राज्य सरकार ने गन्ने के मूल्य में की...

किसानों के लिए खुशखबरी: राज्य सरकार ने गन्ने के मूल्य में की 25 रुपये की वृद्धि

गन्ने के मूल्य में वृद्धि

पंजाब, हरियाणा के बाद अब उत्तरप्रदेश सरकार ने भी गन्ने के एसएपी (स्टेट एडवायसड़ प्राइस) मूल्य में वृद्धि कर दी है | हरियाणा सरकार ने जहाँ इस वर्ष गन्ने के मूल्य में 12 से 15 रुपये तक की वृद्धि की थी वहीँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ने के मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि की है | केंद्र और राज्य सरकारें गन्ने की फसल का न्यूनतम मूल्य तय करती हैं | इस मूल्य या इससे ऊपर ही चीनी मिलें गन्ने की खरीद करती हैं | एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है |

इस वर्ष केंद्र सरकार ने गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) में 5 रूपये की वृद्धि की है | केंद्र सरकार गन्ने की कीमत का भुगतान अब 290 रुपए प्रति क्विंटल का हिसाब से करेगी | केंद्र के अलावा राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों के लिए गन्ने का मूल्य एसएपी (स्टेट एडवायसड़ प्राइस) अलग से तय करती हैं |

यह भी पढ़ें   खजूर का बगीचा स्थापित करने के लिए सरकार दे रही है 75 प्रतिशत तक का अनुदान, जल्द करें आवेदन

अब किसानों को क्या मिलेगा गन्ने का भाव

राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के हित में गन्ना मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया है । अब 325 रुपये प्रति क्विंटल के गन्ने का गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल, 315 रुपये प्रति क्विंटल के सामान्य गन्ने का गन्ना मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तथा अनुपयुक्त गन्ने के गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की है। गन्ना मूल्य में इस वृद्धि से प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों की आय में 08 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी।

चालू की गई बंद चीनी मिलें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बन्द चीनी मिलों का संचालन प्रारम्भ कराया। पिपराइच, मुण्डेरवा, रमाला में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बेची गयी चीनी मिलों के स्थान पर नये संयंत्र स्थापित कराए। साथ ही, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराया। विगत साढ़े चार वर्षों में किसानों को 01 लाख 44 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया। 30 नवम्बर, 2021 तक गन्ना मूल्य के भुगतान एवं चीनी मिलों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

क्या है अन्य राज्यों में गन्ने का भाव

गन्ने के मूल्य में केंद्र सरकार ने 5 रूपये की वृद्धि कर के देश भर के किसानों के लिए 290 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है | जबकि अन्य राज्य ने सामान्य गन्ने के लिए एसपी के मूल्य में जो वृद्धि की है जो इस प्रकार है:-

  • उत्तर प्रदेश – 340 रूपये प्रति क्विंटल
  • पंजाब – 360 रूपये प्रति क्विंटल
  • हरियाणा – 362 रूपये प्रति क्विंटल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप