राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का दायरा बढाया गया
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2009 का दायरा बढ़ाया गया है | इससे इस योजना में खेत पर काम करते समय अन्य कई परस्थितियों में दुर्घटना होने पर भी पीड़ित किसान तथा खेतीहर मजदूर को योजना का लाभ दिया जायेगा | यह योजना किसानों के साथ ही खेतिहर मजदूरों के लिए है | अब इस योजना के तहत बिजली के करंट से मौत, सिंचाई के समय मौत या घायल होने पर बुवाई अथवा काटाई के समय कृषि यंत्र से हुई दुर्घटना, जंगली तथा पालतू जानवरों से दुर्घटना पर किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा | किसान समाधान इस योजना के तहत शामिल किये गए बिन्दुओं को विस्तार से लेकर आया है |
जानवर एवं कीट के काटने पर भी दिया जायेगा लाभ
खेती करते समय जंगली जानवर (सूअर, नीलगाय, भालू, बाघ, मधुमक्खी, बिच्छु, सांप , गोह) या पालतू जानवरों (कुत्ता, बैल, गाय इत्यादि) के मारने तथा काटने पर घायल होने या मृत्यु होने पर भी किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा |
आपदा में मृत्यु तथा घायल होने पर भी योजना का लाभ दिया जाएगा
अधिक वर्षा के कारण बहाव, चक्रवाती तूफान, बाढ़, पेड़ के नीचे दबने , बिजली गिरने से मृत्यु के साथ – साथ खेत के समतली करण, झाड़ी की कटाई, झड – झंखाड़ के समय घायल या म्रत्यु पर योजना का लाभ दिया जायेगा |
सिंचाई के समय दुर्घटना को भी शामिल किए गया है
सिंचाई के समय अथवा कृषि से संबंधित किसी सनी कार्य करते समय, खेत में निर्मित तलाब ,टैंक ,कुएं तथा जल भराव में गिरने से मौत या घायल होने पर योजना का लाभ दिया जायेगा |
पहले केवल इन दुर्घनाओं में मुआवजा मिलता था ?
वर्ष 2009 से राजस्थान में यह योजना लागु है और योजना के तहत ट्रेक्टर, बैलगाड़ी अथवा ऊंटगाडी से घर से खेत आटे – जाते समय दुर्घटना में मृत्यु अथवा घयल होने पर मुवाब्जा दिया जाता था | अब इस में मोटरसाइकिल अथवा किसी और वहां से खेत से घर आटे – जाते समय दुर्घटना पर मुवाब्जा दिया जायेगा |
किसान को कितना मुआबजा दिया जाता है ?
खेत में काम करते समय किसानों को कि बार गंभीर परिश्तितियों में काम करना पढता है | पहले किसानों को को म्रत्यु होने पर 6 लाख तक का मुआबजा दिया जाता था जिसे बढाकर 10 लाख तक कर दिया गया है |
Sir rajasthan ke liye kon si website h
सर वेबसाइट नहीं है | आपक्को अपने यहाँ के तहसील या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करना होगा |
Sir mere dada ji ki khet me kaam krte time death ho gyi h sir please koi to help kriye sir mere papa bhi 5month expire ho gye h please sir help me
Or sir m BPL pariwar se hu
Rajasthan
Sri Ganganagar
Padampur
सर अपने जिले के कृषि विभाग या स्थानीय कृषि विभाग से सम्पर्क करें | इसके अतिरिक्त जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड थावहां सम्पर्क करें |
सर मेरे पिताजी खेत पर खेजड़ी कि छंगाई कर रहे थे निचे गिरने से मौत हो गई ,
मैं जिला जोधपुर राजस्थान से सर उतर जरुर देना
अपने जिले के कृषि विभाग में मिलें | वहां से आवेदन करें |
सर जी मैरे पिताजी कूऔ मैं खारा पानी का हौल रौकनै अन्दर गयै थै रसा टूटनै सै मौत हौ गई ,,,😭😭😭😭😭😭😭😭
मो,9079887127 सर जी कौल जरूर करना मैरै कौ
अपने जिले के कृषि विभाग में या स्थानीय कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
सर जी मैरे पिता कूऔ मैं खारा पानी का हौल रौकनै अन्दर गयै थै रसा टूटनै है मौत ह गई ,,,😭😭😭😭😭😭😭😭
मो,9079887127
सर आप अपने यहाँ के कृषि अधिकारीयों, जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
सर,मेरे पापा की खेत पर काम करते समय सांप के काटने से मृत्यु हो गयी ,हमे क्या सहायता मिल सकती है BPLपरिवार से है
कॉकडदा, खानपुर झालावाड राज
जी जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
महोदय जी प्लीज हेल्प कीजिये
जी क्या सहायता चाहिए आपको ?
महोदय जी किसान कल्याण से क्या क्या लाभ मिल सकता है इसके लिए कोन से वेबसाइट हे मध्यप्रदेश के लिए
दी गई लिंक पर देखें |
http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/indexhindi_New.aspx
https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
https://dbt.mpdage.org/index.htm
Sir mere Dada ge ne KCC se rinh liya tha aur unki mrittu ho gayi sir mere Papa bhe Nahi h unki bhe death ho gayi KCC Ka loan ke bare Mai bataye kaise rahat milega sir plz
किस राज्य से हैं ? कितना ऋण है ?
Please my help
जी क्या जानकारी चाहिए आपको ?