28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 11, 2025
होमकिसान समाचारमध्यप्रदेश में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद आगामी आदेश तक...

मध्यप्रदेश में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद आगामी आदेश तक स्थगित

गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद स्थगित

देश में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन चल रहा है | जिसके चलते एक जगह पर अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते | वैसे तो केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को कृषि कार्यों एवं फसल बेचने आदि के लिए छूट दी गई है परन्तु अभी भी राज्य सरकारों द्वारा फसल खरीदी शुरू नहीं की जा सकी है इसका मुख्य कारण यह है की सरकार एक साथ एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने देना चाहती क्योकि इससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढेगा | सरकारें अभी कोरोना संक्रमण के बचाब के साथ ही फसल की खरीदी करना चाहती है | राजस्थान राज्य में पहले ही समर्थन मूल्य पर खरीदी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है | अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद स्थगित करने का फैसला लिया है |

मध्यप्रदेश में कब से होना था गेहूं की खरीद

पहले सामान्य हालात में मध्यप्रदेश सर्कार के द्वारा गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल 2020 से की जानी थी | इसके लिए किसान पहले ही ई-उपार्जन से पंजीयन कर चुके हैं | सरकार द्वारा सभी पंजीकृत किसानों से गेहूं समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल पर की जानी है | परन्तु अभी राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल 2020 से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  गेहूं को कीटों से बचाने के लिए इस तरह करें उसका भंडारण

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News