Home किसान समाचार मध्यप्रदेश में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद आगामी आदेश तक स्थगित

मध्यप्रदेश में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद आगामी आदेश तक स्थगित

gehu kharid mp

गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद स्थगित

देश में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन चल रहा है | जिसके चलते एक जगह पर अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते | वैसे तो केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को कृषि कार्यों एवं फसल बेचने आदि के लिए छूट दी गई है परन्तु अभी भी राज्य सरकारों द्वारा फसल खरीदी शुरू नहीं की जा सकी है इसका मुख्य कारण यह है की सरकार एक साथ एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने देना चाहती क्योकि इससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढेगा | सरकारें अभी कोरोना संक्रमण के बचाब के साथ ही फसल की खरीदी करना चाहती है | राजस्थान राज्य में पहले ही समर्थन मूल्य पर खरीदी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है | अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद स्थगित करने का फैसला लिया है |

मध्यप्रदेश में कब से होना था गेहूं की खरीद

पहले सामान्य हालात में मध्यप्रदेश सर्कार के द्वारा गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल 2020 से की जानी थी | इसके लिए किसान पहले ही ई-उपार्जन से पंजीयन कर चुके हैं | सरकार द्वारा सभी पंजीकृत किसानों से गेहूं समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल पर की जानी है | परन्तु अभी राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल 2020 से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में जारी की जाएगी।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

6 COMMENTS

  1. Sir ji jo Kisan logo on e liye suvidha di Jaye …ya jankari or subsidy ke bare me bhi jankari nhi aayi he.muje tektar chahiye me chahta hu ki meri jo jamin he usape sabjiyo ki kheti karu muje …1 moka dekar to dekho me Apne Bharat Desh ke liye kuch Karna chahta hu …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version