किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ, प्राप्त करने के लिए प्रकिया एवं विशेषताएं
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ –
- सरल वितरण प्रक्रिया
- नकद आपूर्ति के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया
- प्रत्येक फसल के लिए ऋण हेतु आवेदन की आवश्यकता नहीं
- किसानों के लिए किसी भी समय ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना व किसानों के लिए ब्याज़ के बोझ को घटाना
- किसानों की सुविधा और विकल्प के अनुसार खाद और उर्वरक की खरीद करना।
- डीलर से नकद खरीद पर छूट
- 3 वर्षों तक ऋण सुविधा- हर मौसम में मूल्यांकन की आवश्यकता नहीं
- कृषि आय के आधार पर अधिकतम ऋण सीमा को बढ़ाना
- ऋण सीमा के भीतर कई बार राशि का निकालना संभव
- फसल कटाई के बाद अदायगी का प्रावधान
- कृषि अग्रिम के अनुसार ब्याज़ दर लागू
- कृषि अग्रिम के अनुसार प्रतिभूति, मार्जिन एवं प्रलेखन नियम होंगे
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया
- अपने नज़दीकी सार्वज़निक क्षेत्र के बैंक से सम्पर्क कर ज़ानकारी हासिल करें।
- योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा और उन्हें पासबुक दिया जाएगा। पासबुक पर किसान का नाम व पता, भूमि ज़ोत का विवरण, उधार सीमा, वैधता अवधि, एक पासपोर्ट आकार का फोटो होगा जो पहचान पत्र का काम करेगा और लेन-देन का लेखा-ज़ोखा रखेगा।
- खाते का उपयोग करते समय उधारकर्त्ता को अपना कार्ड-सह-पासबुक दिखाना होगा।
योजना की विशेषताएँ
यह योजना देशभर के सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की मृत्यु या स्थायी अक्षमता को शामिल करती है।
शामिल किये जाने वाले लोगः 70 वर्ष आयु तक के सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारक।
इस योजना के अंतर्गत शामिल लाभ इस प्रकार है-
दुर्घटना के कारण मृत्यु होना जो कि बाह्य, हिंसक तथा दृष्टिगत कारणों से हो: 50,000 रुपये
- स्थायी पूर्ण अक्षमता: 50,000 रुपये
- दो अंग या दोनों आँख या एक अंग तथा एक आँख खो जाने पर: 50,000 रुपये
- एक अंग या एक आँख खोने पर: 25,000 रुपये
- मास्टर पॉलिसी की अवधिः 3 वर्षों के लिए मान्य।
बीमे की समय अब्धि
जिन मामलों में वार्षिक प्रीमियम भरा जाना हों उनमें बीमा कवर हिस्सा लेने वाली बैंकों से प्रीमियम प्राप्त होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा। तीन वर्ष की अवधि वाले बीमा के मामले में, बीमा काल प्रीमियम प्राप्ति की तिथि से तीन वर्षों तक होगा।
प्रीमियम एवं अन्य सम्बंधित जानकारी
- प्रत्येक किसान क्रेडिट कार्ड धारक के लिए लागू 15 रुपये वार्षिक प्रीमियम में से 10 रुपये बैंक तथा 5 रुपये किसान क्रेडिट कार्ड धारक को देना होता है।
- संचालन विधिः क्षेत्रवार आधार पर व्यवसाय की सेवा चार बीमा कम्पनियों द्वारा की जा रही है। युनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी, आँध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, अंडमान एवं निकोबार, पुड्डेचेरी, तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप को कवर करेगी।
- लागू करने वाली शाखाओं को बीमा प्रीमियम मासिक आधार पर जमा करना होगा एवं उसके साथ उन किसानों की सूची भी देना होगी जिन्हें उस महीने के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हों।
- भुगतान के दावा की प्रक्रियाः मृत्यु, अक्षमता के दावों के मामलों में तथा डूबने से मृत्यु होने पर:दावे का निपटारा बीमा कंपनियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए एक अलग प्रक्रिया का पालन करना होगा।
Sir ji
Ye Jo kisan credit card ban raha hai aap log bataie ki ye sab kis kis yojna ka labh utha sakte hai isme Judi sab yojna ka labh likh ke comments box me likhe isi number par WhatsApp message kijie
9931967195
किसान क्रेडिट कार्स से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई लिंक पर देखें | https://kisansamadhan.com/?s=%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9F+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1+
thanks
Bhai toda khulkar bta sakte ho… good news share ki h aapne..
किसान क्रेडिट कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी दी गई लिंक पर देखें ||https://kisansamadhan.com/?s=%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9F+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1+
विदर्भ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे किसान क्रेडिट कार्ड पर 10000 को 12 महिने के बाद कितना ब्याज देना पडेगा
Meri grandmother ki hart attec se elaaj karate time death ho ghi muje ab kya karna chahiye! but unke name pe karsi card or odher karz baki hai?
जी जिस बैंक में अकाउंट है वहां संपर्क करें | किसान क्रेडिट कार्ड दी गई लिंक पर अधिक जानकारी देखें |
दिसम्बर २०१७ से पंजाब नेशनल बैंक mandaroad allahabad में के सी सी हेतु सभी आवश्यक अभिलेख जमा है. फील्डऑफिसर द्वारा सर्वे भी हो चुका है .बैंक में दलाल सक्रिय हैं . जिनके माध्यम से ही के सी सी बनती है. मैंने सीधे
बैंक से संपर्क किया. लगातार बैंक का चक्कर लगाया.आज १४ जुलाई २०१८ खरीफ का पिक पीरियड चल रहा है. बताया
जाय कि kcc कब संग्सन होगी.कोन मेरी हेल्प करेगा .सरकार किसान के पक्ष में है या नहीं.
फसल बिमा करने का 1 बिगा जमीन का कितना पेसा लगता है
सरकार की सतँ ईतनी होती है की कीसान समझही नही पाता की कया करे सिफँ दिखावा है.ये सबसिडी ये सबसीडी ईतना 2/8बिगा जमीन अरे राजस्थाान मे लगभग सभी कीसानो के पास 30/40बिगा जमीन है.जो सिफँ1%को भी फायदा नही मीलता ….फीर अफसरो से पूछो तो एक अलग बताता है ऐक अलग
sir aap kisi bhi company ka tractor le sakte hain….jab aap form bharenge tab aapko aapke jile main sabhi company ke dealear ki list di jayegi aap aapni pasand ka tractor wanha se le sakte hain 8602332813 par call karen aadhik jankari ke liye