अनुदान पर थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर कृषि यंत्र
रबी फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाली है, रबी फसल की कटाई के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाएगा | इसको ध्यान में रखते हुए अलग–अलग राज्य सरकारें किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है | इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 2021 में रबी फसल की कटाई के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन माँगे थे| उस समय किसानों को फसल कटाई के लिए कृषि यंत्र दिये गये थे लेकिन लक्ष्य से अधिक आवेदन होने के चलते सभी किसानों को यंत्र नहीं दिए गए थे | अब सरकार बजट उपलब्ध होने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल किसानों को कृषि यंत्र देने जा रही है |
किसानों को यह कृषि यंत्र दिए जाएँगे सब्सिडी पर
वर्ष 2021–22 में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किये गये थे | यह कृषि यंत्र इस प्रकार है :-
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर,
- रीपर कम बाइंडर,
- स्ट्रॉ रीपर एवं
- स्वचालित रीपर
इन कृषि यंत्रों में से किसानों को वही कृषि यंत्र दिए जाएँगे जिनके लिए किसानों ने पूर्व में आवेदन किया था ओर वे किसान प्रतीक्षा सूची में शामिल थे |
इन किसानों को दिए जाएँगे सब्सिडी पर कृषि यंत्र
कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए बजट उपलब्धता को देखतें हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इन वर्गों के किसान जो वर्ष 2021-22 में इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएँगे |
Subsidi kab ayaga Uttar Pradesh ka
सर http://upagriculture.com पर पंजीयन करें चुनाव के बाद नए आवेदन करें
Sir hame rotavertar chahiye
सर up में अब चुनाव के बाद ही आवेदन होंगे |
Riper
सर अभी हरियाणा में कृषि यंत्र के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं |
Sapsidi
Haryana me harrow ki subsidy kab aayegi
सर अब नए वित्त वर्ष में आएगी, यदि नए आवेदन होंगे तो इसकी जानकारी दी जाएगी
Up me fatehpur district se hi. 60 ho thresar Ka liye subsidy kaise milegi
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें, जब नए आवेदन शुरू होंगे तब यंत्र के लिए टोकन निकालें |
स्ट्रा रिपर के लिए
अभी नए आवेदन नहीं हो रहे हैं, जिन्होंने पहले आवेदन किया था उन्हें ही दिया जाएगा, जब नए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
सर हमने पहले आवेदन किया था हमारा नाम आएगा की नहीं सर
सर यदि वेटिंग लिस्ट में नाम होगा तो आ सकता है,आपके पास पैसा आ जाएगा
सर हमने पहले आवेदन किया था हमारा नाम आएगा की नहीं
बलराम सिंह के नाम से सर
सर अगर पिछले वर्ष जब आवेदन किए थे ओर वेटिंग लिस्ट में आपका नाम था तो आपका नम्बर आ सकता है |
Combine pr subsidy h ky
सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं |