Home किसान समाचार अब इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,...

अब इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर कृषि यंत्र

Multicrop Thresher Reaper Cum Binder Straw Reaper

अनुदान पर थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर कृषि यंत्र

रबी फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाली है, रबी फसल की कटाई के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाएगा | इसको ध्यान में रखते हुए अलग–अलग राज्य सरकारें किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है | इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 2021 में रबी फसल की कटाई के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन माँगे थे| उस समय किसानों को फसल कटाई के लिए कृषि यंत्र दिये गये थे लेकिन लक्ष्य से अधिक आवेदन होने के चलते सभी किसानों को यंत्र नहीं दिए गए थे | अब सरकार बजट उपलब्ध होने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल किसानों को कृषि यंत्र देने जा रही है |

किसानों को यह कृषि यंत्र दिए जाएँगे सब्सिडी पर 

वर्ष 2021–22 में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किये गये थे | यह कृषि यंत्र इस प्रकार है :-

  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, 
  • रीपर कम बाइंडर,
  • स्ट्रॉ रीपर एवं 
  • स्वचालित रीपर 

इन कृषि यंत्रों में से किसानों को वही कृषि यंत्र दिए जाएँगे जिनके लिए किसानों ने पूर्व में आवेदन किया था ओर वे किसान प्रतीक्षा सूची में शामिल थे |

इन किसानों को दिए जाएँगे सब्सिडी पर कृषि यंत्र 

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए बजट उपलब्‍धता को देखतें हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इन वर्गों के किसान जो वर्ष 2021-22 में इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएँगे |

Notice: JavaScript is required for this content.

57 COMMENTS

    • अभी नए आवेदन नहीं हो रहे हैं, जिन्होंने पहले आवेदन किया था उन्हें ही दिया जाएगा, जब नए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

    • सर अगर पिछले वर्ष जब आवेदन किए थे ओर वेटिंग लिस्ट में आपका नाम था तो आपका नम्बर आ सकता है |

    • अभी नए आवेदन नहीं हो रहे हैं, जिन्होंने पहले आवेदन किया था उन्हें ही दिया जाएगा, जब नए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

    • अभी मध्यप्रदेश में नए आवेदन नहीं हो रहे हैं, जब भी नए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी | अभी जिन किसानों ने पहले आवेदन किए थे उन्हें ही अनुदान पर यह कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं |

    • रुपए पर सब्सिडी नहीं मिलती, आप किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं |

    • सर अभी जिन्होंने पहले आवेदन किए थे अभी उन्हें ही दिया जा रहा है जो वेटिंग लिस्ट में थे |

    • सर आप ई-मित्र केंद्र या राज किसान पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in से आवेदन करें अधिक जानकारी के लिए कृषि विस्तार अधिकारी या ब्लॉक/ज़िले के कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version