back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 10, 2024
होमकिसान समाचार7 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के तहत मिल...

7 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के तहत मिल रही है मुफ्त में बिजली

किसानों को बिजली बिल पर अनुदान

फसल की लागत कम करने एवं किसानों को बिजली बिल में राहत देने के लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं जिसके तहत किसानों को बिजली बिल पर अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने किसानों को बिजली बिल पर अनुदान देने के लिए किसान मित्र ऊर्जा योजना चला रही है। योजना के तहत लाभार्थी किसान को 1000 रुपए प्रति माह का अनुदान दिया जाता है, जो अधिकतम 12 हजार रुपए प्रति वर्ष तक है। 

राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने विधान सभा में कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत प्रदेश के 12 लाख 76 हजार कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में 1 हजार 324 करोड़ रूपये का अनुदान दिया गया है। जिससे लगभग 7 लाख 49 हजार किसानों का बिजली बिल शून्य हो गए हैं। इस प्रकार प्रदेश के करीब 50 प्रतिशत किसानों को बिजली निःशुल्क मिल रही है।

यह भी पढ़ें   किसान गर्मी में हरे चारे के लिये लगाएं लोबिया की यह उन्नत किस्में

किसानों को जारी किए गए 2 लाख 92 हजार 471 कृषि कनेक्शन

ऊर्जा मंत्री ने बताया की सरकार के कार्यकाल में दिसम्बर 2018 से सितम्बर 2022 तक 2 लाख 92 हजार 471 कृषि कनेक्शन जारी किये गये है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के समय पूरे 5 साल में 2 लाख 68 हजार 522 कृषि कनेक्शन जारी किये गये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार हमारी सरकार आने वाले 2 वर्षों में शेष लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य हासिल करेगी। 

घरेलू उपभोक्ताओं को भी दिया जा रहा है बिजली बिल पर अनुदान

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में अनुदान दिया जा रहा है। बजट घोषणा के अनुसार अगस्त 2022 तक 1 करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 2 हजार 174 करोड़ रूपये का अनुदान दिया है। इससे 37 लाख 97 हजार घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हुआ है। प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 600 से 750 रूपये प्रतिमाह तक का अनुदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें   गर्मी में बाजरे की खेती के लिए यह हैं उन्नत किस्में, किसान इस तरह करें बुआई
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें