रबी फसलों के लिए लिए गए ऋण जमा करने की लास्ट डेट
देश में किसानों को कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूँजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से बैंक के माध्यम से कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के द्वारा लिए गये फ़सली ऋण पर अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है, जिसका लाभ समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों द्वारा पिछले वर्ष रबी सीजन 2022-23 में लिये गये फ़सली ऋण जमा करने की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया है ।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने रबी 2022-23 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिससे किसानों को सहकारी बैंक से मिलने वाले शून्य प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
किसान 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं फसली ऋण
सरकार द्वारा ऋण जमा करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अगस्त, 2023 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, तक कर दिया गया है। पहले किसानों को यह ऋण 30 जून, 2023 तक जमा करना था। इससे किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।
सरकार ने यह निर्णय राज्य में चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति एवं नेटवर्क सुविधा बाधित होने, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को हुए नुक़सान से राहत देने के लिए किया है। अब किसान यदि 31 अगस्त तक यह ऋण जमा करते हैं तो भी उन्हें बैंक ऋण पर सरकार द्वारा दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा।