प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान ऑनलाइन पंजीयन
किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करते हुये तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह योजना देश के 2 हैक्टेयर तक भूमि रखने वाले 12.50 करोड़ किसानों के लिए हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर देश के सभी जोत वाले किसानों के लिए कर दिया गया था | योजना के अनुसार वर्ष 2019–20 के लिए 75 हजार करोड़ रुपये जारी किये गए थे जिसे बढ़ाकर 87 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है | योजना के अनुसार सभी राज्यों से किसानों की सूचि मांगी गई थी लेकिन 9 माह बाद भी देश के 8 करोड़ 4 लाख 9 हजार 505 किसानों ने आवेदन किये हैं जिसमें से 7 करोड़ 54 लाख 99 हजार 299 किसानों को ही योजना का लाभ मिल पाया है |
कई राज्य सरकार द्वारा किसानों के नाम व आवेदन न दिए जाने को देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों से पीएम किसान योजना के तहत सीधे ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है साथ ही किसान आवेदन में आधार संख्या में हुई गलती को भी स्वयं ही सुधार सकते हैं |
किसानों ने स्वयं किया किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन
केंद्र सरकार ने योजना के आवेदन के लिए सीधे केंद्र सरकार के कृषि विभाग को आवेदन करने की सुविधा दी है | इसके लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि (pmkisan.gov.in) योजना नाम से एक पोर्टल बनाया है | इस पोर्टल पर किसी राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश के किसान आवेदन कर सकते हैं |
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अनुसार जब से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है तब से अब तक pmkisan.gov.in पर जाकर किसान कार्नर (kisan corner) में आवेदन करने वाले किसानों की संख्या 19 लाख 53 हजार है |
किसान सम्मान निधि योजना में आधार संख्या में सुधार
इस पोर्टल पर आधार संख्या को भी किसान स्वयं ही सुधार सकते है | इसके लिए किसान कार्नर में एक विकल्प दिया हुआ है | कृषि मंत्री के अनुसार अब तक केंद्र सरकार ने किसानों के द्वारा किये गए आवेदन में से 23 लाख 76 हजार किसानों को आधार नंबर सही किया है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर उपलब्ध किसान कॉर्नर विकल्प की ओर बढ़ा किसानों का रुझान…
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 26, 2019
– अब तक किसान कॉर्नर विकल्प पर 19 लाख 53 हजार किसानों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
– इस विकल्प के माध्यम से 23 लाख 76 हजार किसानों ने आधार से सम्बन्धित विवरण को किया सही. pic.twitter.com/z0XmsjvlR8
यह सभी किसान विभिन्न राज्यों से तालुकात रखते हैं तथा आवेदन के लिए राज्य सरकार के माध्यम पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है | किसन खुद से या किसी कम्प्यूटर सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए किसी भी तरह का कोई पोर्टल फ़ीस भी नहीं लगती है |