सम्मान निधि (PM-kisan) योजना में आवेदन की ताजा स्थिति देखें
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागु हुये लगभग 8 माह हो गया है लेकिन इसके बाबजूद भी किसानों को पहली किश्त का इंतजार है | इस योजना के तहत सभी राज्य ने अपने प्रदेश के किसानों से ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन आवेदन मांगे थे इसके पश्चात यह आवेदन राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के पास भेजने थे | इस योजना के तहत देश के सभी किसान परिवारों को जो इनकम टैक्स नहीं भरता हो , सरकारी नौकरी (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) , पेंशन धारक , विधायक, सांसद इत्यादी नहीं हो वह लाभ प्राप्त कर सकता है |
योजना के तहत किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाने का प्रावधान है परन्तु देश के अलग – अलग राज्यों में किसान है जिनकों अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली है | उनको यह भी नहीं मालूम है कि उनका पहली किश्त क्यों नहीं आई है | इन सभी समस्या को देखते हुये केंद्र सरकार ने pm kisan योजना के तहत एक पोर्टल बनाया है | जिसमें देश के कोई भी किसान अपने आवेदन कि वर्तमान स्थिति जान सकते हैं |इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना के तहत आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ बनाया है जिस पर किसान अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं | इस सुविधा का लाभ आप अपने मोबाईल से भी उठा सकते हैं |
किसान को क्या करना होगा ?
किसान ने आवेदन करते समय एकाउंट नंबर दिया है, आधार नंबर दिया है तथा मोबाईल नंबर भी दिया है | इन तीनों में से कोई भी एक आप के पास होना चाहिए | जिसकी सहायता से अपना आवेदन को देख सकते हैं |
किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की स्थिति कहाँ पर देखें ?
किसान भाई आप को इसके लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है |
- आधार नंबर,
- मोबाईल नंबर
- बैंक एकाउंट नम्बर जो फार्म में भरा है
नीचे दो लिंक दी गई है इसमें पहली लिंक में किसान भाई अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं | कई बार तकनिकी कारणों स लिंक नहीं खुलती है तो 2-3 दिनों में दोबारा देखें तथा किसान भाई नीचे की लिंक में किस राज्य एवं किस जिले के किसानों को राशि दी गई है यह देख सकते हैं |
किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना के तहत आवेदन की स्थिति देखने के लिए क्लिक करें
जिलेवार किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसान जानने के लिए क्लिक करें