back to top
रविवार, मई 5, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने इन फसलों की खरीद अवधि को बढ़ाया

सरकार ने इन फसलों की खरीद अवधि को बढ़ाया

समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की आखरी तारीख

केंद्र तथा राज्य सरकार खरीफ फसल में धान की खरीदी करती है | प्रत्येक वर्ष फसलों  की खरीदी अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग तारीख तक होती है | वैसे तो अधिकांश फसलों की समर्थन मूल्य पर अवधि लगभग समाप्त होने पर है परन्तु अभी बहुत से किसान अपनी फसल अभी तक बेच नहीं पाए हैं | इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सरकार ने क्रमशः धान एवं मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को बढ़ा दिया है |

मध्यप्रदेश में धान की खरीद

वर्ष 2018 – 19 में धान की खरीदी पहले से तय समय के अनुसार 15 जनवरी को समाप्त हो रहा था | लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के दमोह, बैतूल, पन्ना, सिंगरौली, मंडला, अनुपपुर, सीधी, जबलपुर, उमरिया और सतना में धान की खरीदी 15 जनवरी से बढाकर 19 जनवरी कर दिया है | इसी तरह सिवनी, रीवा, बालाघाट और कटनी में धान की सरकारी खरीदी 15 जनवरी से बढाकर 25 जनवरी कर दिया गया है |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

राजस्थान में मूंगफली खरीद अवधि

समर्थन मूल्य पर मूंगफली का बेचान करने के लिये 1 लाख 35 हजार 453 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया है और 1 लाख 4 हजार 887 किसानों को तुलाई हेतु दिनांक आवंटित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी तक 75 हजार 539 किसानों से 856 करोड़ 10 लाख रुपये की मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को दिये गये 3.79 लाख मीट्रिक टन मूंगफली के खरीद के लक्ष्य के विरूद्ध 1.75 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। खरीद केन्द्रों पर अधिकतम तुलाई क्षमता के साथ अधिक से अधिक किसानों से खरीद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

 मूंगफली खरीद प्रारम्भ होने के बाद नवरात्रा, रामनवमी, दीपावली, बारावफात एवं गुरूनानक जयंती के अवकाश होने तथा प्रदेश में राजस्थान विधानसभा के आमचुनाव का कार्य होने से लगभग 31 दिवसों में खरीद का कार्य नहीं हो पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खरीद की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले 13 जनवरी तक ही मूंगफली की खरीद होनी थी। भारत सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर खरीद की अवधि को 18 दिन के लिये बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें   शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने पर किसानों को इसलिए नहीं दिया जाता है नुक़सानी का मुआवज़ा

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप