back to top
मंगलवार, मई 21, 2024
होमकिसान समाचारजानिए इस वर्ष आपके जिलें में कौन सी कंपनी ने किया है...

जानिए इस वर्ष आपके जिलें में कौन सी कंपनी ने किया है फसल बीमा और क्या हैं उनके टोल फ्री नम्बर

फसल बीमा कंपनी और टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है | सभी राज्यों में अलग-अलग जिलों में क्लस्टर के अनुसार फसल बीमा कंपनियों के द्वारा बीमा किया गया है | ऐसे में किसानों के लिए यह जानना आवशयक है कि किस कंपनी द्वारा उसकी फसल का बीमा किया गया है एवं उस कंपनी का टोल फ्री नम्बर क्या है ? क्योकि किसी भी प्राकृतिक आपदा या कीट-व्याधि से फसल के नुकसान होने पर किसान फसल बीमा का क्लेम कर सकें |

मध्यप्रदेश राज्य में सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में फसल बीमा हेतु 3 कंपनियों का चयन किया गया है | ये कंपनिया एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, एच.डी.एफ.सी. एर्गो एवं रिलायंस जनरल हैं | सरकार ने इन कंपनियों के लिए अलग-अलग क्लस्टर बनाएं हैं जिसके अनुसार जिलेवार किसानों की फसलों का बीमा किया गया है | किसान समाधान जिलेवार किस कम्पनी ने फसलों का बीमा किया है एवं उनका टोल फ्री नम्बर क्या है इसकी जानकारी लेकर आया है |

प्रदेश में इन तीन कंपनियों ने किया है फसलों का बीमा

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल 2021–22 के लिए तीन कंपनियों से करार किया है | यह तीन कंपनियां इस प्रकार है :-

  1. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी
  2. एच.डी.एफ.सी. एर्गो
  3. रिलायंस जनरल
यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

किस जिले में कौन सी कंपनी ने किया है फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3 कंपनियों के द्वारा खरीफ फसल 2021–22 का बीमा किया गया है | फसल बीमा के लिए राज्य में जिलेवार 11 क्लस्टर बनाये गए हैं, इसमें से 9 क्लस्टर के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी तथा एक–एक क्लस्टर के लिए एच.डी.एफ.सी. एग्रो तथा रिलायंस जनरल को काम दिया गया है |

क्लस्टर का बटवारा इस प्रकार किया गया है :-

क्लस्टर में शामिल जिले
बीमा कंपनी

उज्जैन

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

मंदसौर, नीमच, रतलाम

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

देवास, इंदौर

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

शाजापुर, आगर, मालवा

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

सीहोर, भोपाल

रिलायंस जनरल

रायसेन, विदिशा

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

 

ग्वालिर, शिवपुर, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुरकला, भिण्ड, राजगढ़,

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

 

जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, डिंडोरी, सिवनी, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

 

होशंगाबाद, हरदा, बैतूल

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी

एच.डी.एफ.सी. एर्गो

 

यह भी पढ़ें   सरकार ने गोबर बेचने वाले किसानों एवं पशुपालकों को किया 5 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान

फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल की बुआई से लेकर कटाई तक यदि फसलों को नुकसान होता है तो किसानों को फसल बीमा क्लेम करने के लिए कम्पनी को 72 घंटे के अंदर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन करके सूचना देनी होती है जिसके बाद फसल का सर्वे किया जाता है  | सर्वे के अनुसार फसल नुकसानी का आंकलन कर किसानों को फसल बीमा राशि दी जाती है इसलिए किसानों के पास फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नम्बर होना आवश्यक है  जो इस प्रकार है :-

  • एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी – 180002337115 , 1800116515
  • एच.डी.एफ.सी. एग्रो – 18002660700
  • रिलायंस जनरल – 180030024088, 18001024088

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर

डाउनलोड एप