Saturday, April 1, 2023

बिजली बिल के कारण यदि कनेक्शन कट गया है तो इस योजना का लाभ लेकर कनेक्शन दोबारा लगवाएं

कटा हुआ बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए योजना

क्या आपका कृषि कनेक्शन कट गया है या कटने वाला है ? आपका बिजली बिल ज्यादा हो गया है या आपके गांव का ट्रांसफार्मर हटा दिया गया है या हटाया जा सकता है तो घबराएँ नहीं आपके लिए एक योजना है | इस योजना के तहत किसान अपना बिजली कनेक्शन कटने से रोक सकते हैं | यदि आपके गाँव से ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ले जा रहा है तो उसे रोक सकते हैं |

राजस्थान सरकार राज्य के किसानों के लिए बिजली बिल भुगतान हेतु सरलीकृत योजना को लेकर आई है | यह योजना पिछले माह से ही चल रही है और इसकी अवधि 31 दिसम्बर 2019 को समाप्त हो रही थी लेकिन अब इस योजना की अवधि बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया गया है | किसान समाधान इस योजना कि पूर्ण जानकारी लेकर आया है |

बिजली बिल कनेक्शन हेतु योजना क्या है ?

- Advertisement -

इस योजना के तहत नियमित कृषि उपभोगताओं द्वारा बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा करने एवं राशि आगामी समान मासिक किस्तों में मार्च 2020 तक जमा करने पर कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे | इसका मतलब यह हुआ कि आप का बिजली बिल ज्यादा हो गया है और कनेक्शन अभी जारी है तो आप कुल बिल का 50 प्रतिशत 31 जनवरी 2020 तक जमा कर दें तथा बचे हुए 50 प्रतिशत को मार्च 2020 तक दो किश्तों (फरवरी तथा मार्च) में जमा कर दें तो आपका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जायेगा|

यह भी पढ़ें   अंतिम अवसर, अनुदान पर सोलर पम्प लेने के लिए अभी आवेदन करें

जिस किसान का कनेक्शन कट गया है ?

किसान का बिजली का कनेक्शन 1 अप्रैल 2019 के बाद विच्छेद कर दिया गया है वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | उनके लिए भी यह समान नियम लागु होंगे | 31 जनवरी तक 50 प्रतिशत जमा कर दें और बिजली कनेक्शन चालू करा लें बाकि बचे हुए बिजली बिल को फरवरी तथा मार्च में दो किश्तों में जमा कर दें |

किसी किसान का 1 अप्रैल 2019 से पहले का कनेक्शन कटा हुआ है तो वह क्या करें ?
- Advertisement -

जिस किसान का 1 अप्रैल से पहले का कनेक्शन कटा हुआ है तो वैसे किसान एमनेस्टी योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के तहत किसान को ब्याज में छुट दी जा रही है परन्तु यदि बाकी की राशि अगर 5 लाख या उससे कम हो तो एक मुश्त जमा करना होगा |  

नए कनेक्शन एवं बिजली सम्बन्धी शिकायत कहाँ करें ?

किसान बिजली सम्बंधित नए कनेक्शन एवं शिकायत के लिए बिजली मित्र एप या पोर्टल https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage पर शिकायत कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से होगी सरकारी भवनों को पुताई, जानिए क्या है गोबर से बने पेंट की कीमत

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
861FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें