back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमकिसान समाचारयहाँ दिए जाएँगे हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर

यहाँ दिए जाएँगे हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर

हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यन्त्र अनुदान पर

किसानों की तरफ से लगातार यह मांग किया जा रहा था की सरकार कृषि के बड़े यंत्र कब देगी | अक्सर हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, पावर टिलर , इत्यादि यांत्रिक की मांग की जाती रहती है  | यह सभी यंत्र बहुत ही महंगें  है जो किसनों के आर्थिक कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाता है और एक तरह से किसान इन्हें खरीदने में असमर्थ हैं | इसके अलावा भी अनेक तरह के यंत्र होते हैं जो किसानों के बहुत काम आते हैं | इस आर्थिक  कारणों के कारण अलग – अलग राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी के तौर पर मशीने उपलब्ध कराती है | इस कड़ी में बिहार सरकार से किसानों के लिए दो दिनों का मेला लगाया है | जिसमें किसानों को बड़े तथा छोटे कृषि यंत्र देगी |

इस मेला की पूरी जानकारी इस तरह हैं |

यह मेला कहाँ लगाया जा रहा है ?

यह मेला मकर संक्रांति के अवसर पर राजगीर अवस्थित सर्कस मैदान में आयोजित किया जा रहा है | यह मेला 14 /01 / 2019 को शुरू किया जायेगा जो 15/01/2019 तक दो दिन तक चलेगा |

इस मेला में किस तरह की मशीन या यन्त्र मिलेंगे ?

पहले तो यह समझे की मेला में बहुत तरह के अत्याधुनिक कृषि यंत्र तथा कृषि से सम्बंधित यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा | इसका मतलब यह है की नई – नई विकसित मशीन के बारे में बताया जायेगा तथा उसे ट्रायल के तौर पर चलाकर दिखया जायेगा | अगर उसमें से किसी भी यंत्र को किसान पसंद करते हैं तो खरीद भी सकते हैं |

यह भी पढ़ें   कृषि आयुक्त ने हैप्पी सीडर से बोई गई मूंग का किया अवलोकन, बताये कई फायदे

क्या कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी मिलेगा ?

इस बार के कृषि यांत्रिक मेला में 76 तरह के कृषि यंत्र प्रदर्शित किया जायेगा तथा सभी कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराया जायेगा | इस दो दिवसीय मेले में किसान कम्बाईन हार्वेस्टर, पावर टिलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, विधुत मोटर, डीजल पम्पसेट, ट्रैक्टर चालित चाराकल, मोटर चालित चाराकल, पावर स्प्रेयर सहित अन्य कृषि यंत्रों का क्रय कर सकते हैं तथा सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं |

अनुदान प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा ?

जिस भी किसान को मेला से कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेना है उस किसान को सबसे पहले डी.बी.टी. पर पंजीयन करवाना जरुरी है | डी.बी.टी पर पंजीयन के किये किसान कहीं से तथा कभी भी कर सकते हैं | इसके बाद किसानों को डी.बी.टी. नंबर से www.farmech.bih.nic.in पर यंत्रों के लिए पंजीयन करना होगा | बिहार राज्य में किसानों को कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के साथ – साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और बी.जी.आर.आई. योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए ऑफलाइन गिरदावरी कर तुरंत पंजीकरण करा सकते हैं किसान

अभी तक बिहार के 38 जिलों से सभी वर्गों के मिलाकर 1,34,241 किसानों ने आवेदन किया है | इस आवेदन में सभी तरह के कृषि यंत्रों की मांग है | राज सरकार सभी किसानों को मार्च तक उपलब्ध करा देगी | अभी तक 46,925 किसानों को कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए सब्सिडी दे दी गई है | इसके साथ ही बचे हुये किसानों को अगले कुछ दिनों में देगी |

राज्य सरकार की तरफ से सभी किसानों से अपील किया जा रहा है की किसान इस योजना के लिए पंजीयन करायें और ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें |

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें