सरकार सब्सिडी पर दे रही है 76 प्रकार के कृषि यंत्र

सरकार सब्सिडी पर दे रही है 76 प्रकार के कृषि यंत्र

किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी !!! राज्य सरकार दे रही है 76 प्रकार के कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी

कृषि विभाग ने किसानों के हक़ में एक बड़ा फैसला लिया है | किसानों के कृषि कार्यों में काम आने वाले  कृषि यंत्र पर भारी सब्सिडी देने जा रही है | इससे किसानों को काफी फायदा होने वाली है | इसकेलिए राज्य सरकार ने कृषि विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में संचालित कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के अंतर्गत 160 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है | इन कृषि यंत्रों में खेत की जुताई, फसलों की बुवाई, निराई – गुडाई, फसलों की कटाई एवं उनकी दौनी से संबंधित शामिल हैं | अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं, इसके लिए राज्य के किसान अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं |

योजना का लाभ लेने लिए किसान को क्या करना होगा ?

पहले तो यह योजना बिहार राज्य के किसानों के लिए हैं | इसके लिए राज्य के किसान डी.बी.टी.पर पंजीयन करना अनिवार्य है | बिना पंजीयन के आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा | कृषि विभाग द्वारा सी.एस.सी , सहज एवं वसुधा केन्द्रों पर किसानों के नि:शुल्क निबंधन की व्यवस्था की गई है | अगर किसी किसान ने पंजीयन नहीं किया है तो उसे कृषि मेला से खरीदी पर भी सब्सिडी दिया जायेगा | वर्तमान वर्ष में यांत्रिक मेला अथवा मेला के बाहर भी अधिकृत विक्रेता से यंत्र क्रय करने पर किसानों के लिए अनुदान का प्रवधान किया गया है |

यह कहाँ मिलेगा ?

इस बार 1 दिसम्बर से राज्य के प्रत्येक अनुमंडल पर कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया जा रहा है | इसलिए किसान अपने – अपने अनुमंडल से खरीदी कर सकते है तथा सब्सिडी प्राप्त कर सकते है | याद रहे डी.बी.टी. में पंजीयन कराना जरुरी है |

क्या ट्रैक्टर भी मिलेगा ?

नहीं ! पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि यांत्रिक मेले में ट्रैक्टर नहीं मिलेगा | जबकि ट्रैक्टर के साथ कृषि में उपयोग होने वाला यंत्र जरुर मिलेगा | पम्पसेट एवं एच.डी.पी.ई. लेमिनेटेड वोभेन लेफ्लैट ट्यूब को छोड़कर शेष यंत्रों को मांग आधारित रखा गया है |

यह कब आयोजित किया जायेगा ?

यह मेला रबी मौसम में आयोजित किया जायेगा | जो दिसम्बर माह से मार्च तक प्रत्येक माह में दो दिन आयोजित किया जायेगा | दिसम्बर में माह में 1 दिसम्बर से आयोजित किया जायेगा | इसके बाद के माह में कृषि यांत्रिक मेला से 3 दिन पहले बता दिया जायेगा | इसके आलावा कृषि यांत्रिक मेला में कृषि के बारे में जानकारी भी दी जाएगी |

मध्यप्रदेश में इन कृषि यंत्रों एवं उपकरण पर अनुदान पाने के लिए यहाँ पंजीकरण करें

सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को मिलेगा 13,800 रुपये तक का मुआबजा

किसान समाधान से You-Tube पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ  

सम्बंधित लेख

14 COMMENTS

  1. Sar mere pass se adhik rakhe the to main motor Lena chahta hun single phase ki kitne ki milegi Kisan ki taraf Kisan vibhag se

    • अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं | जब आवेदन होंगे तब जानकारी देगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें