back to top
रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमकिसान समाचारलॉकडाउन में हार्वेस्टर पर रोक नहीं, समय पर होगी फसलों की कटाई...

लॉकडाउन में हार्वेस्टर पर रोक नहीं, समय पर होगी फसलों की कटाई एवं खरीद

फसलों की लॉकडाउन में कटाई एवं सरकारी खरीद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सम्पूर्ण देश में अभी लॉकडाउन चल रहा है, बीते दिनों से देश में ऐसा लग रहा है जैसे सब थमा हुआ है | सिर्फ बहुत ज्यादा जरुरी कार्यों को ही अनुमति दी गई है | ऐसे में किसान चिंतित हैं की क्या वह उनकी रबी फसलों की कटाई सही समय पर कर उसे बेच पाएंगे ? इन चिंताओं को दूर करने के उदेश्य से सरकार ने खेती-किसानी के कार्य करने के लिए किसानों छूट प्रदान की हैं | सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों को फसल कटाई एवं उसकी खरीदी मंडी में करने के लिए तेयारी में लगी हुई है | जिससे किसानों से सुविधापूर्ण तरीके से कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के साथ खरीद को समय पर अंजाम दे पाए | सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों को कटाई के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने में लगी हुई है | मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश  एवं राजस्थान सरकार ने हार्वेस्टर पर रोक हटा दी है | आइये जानते हैं इन राज्यों ने क्या व्यवस्था की है |

फसल कटाई हेतु कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों को मिलेगा राज्यों में प्रवेश

राजस्थान राज्य के प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री नरेशपाल गंगवार की ओर से पत्र लिखने के पश्चात पंजाब सरकार ने फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों के राजस्थान में प्रवेश के लिए जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव  कृषि को पत्र लिखकर किसान हित में फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों के राजस्थान में प्रवेश के लिए जरूरी कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस पर पंजाब के कृषि सचिव ने वहां के सभी डिप्टी कमिश्नर को इन मशीनों के राज्य के भीतर आवागमन एवं अन्य प्रदेशों में जाने के लिए आवश्यक अनुमति एवं पास शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

राज्य के सभी जिला कलक्टर्स को गेहूं की फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टरों के अंतरजिला परिवहन की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। हार्वेस्टरों के संचालन के उद्गम जिले से लक्षित जिले के लिए पास जारी किए जा सकते हैं। फसल कटाई में मशीन का अधिक प्रयोग तथा मानव श्रमिकों का कम नियोजन कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में भी मददगार है। हार्वेस्टर के ड्राइवर, क्लीनर, हैल्पर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पूरा रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए हैं

उत्तरप्रदेश में समय पर होगी फसलों की कटाई एवं खरीद

किसानों को समय पर ही अपनी फसलें काटने दी जाएँगी | अप्रैल के प्रथम सप्ताह से गेहूं की फसल की कटाई शुरू होगी एवं सरकार के द्वारा दुसरे सप्ताह से गेहूं खरीदी की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी | हार्वेस्टर लाने ले जाने की इजाजत दी जाएगी परन्तु इसकी अनुमति जिलाधिकारी के स्तर से लेनी होगी |

मध्यप्रदेश राज्य में भी हार्वेस्टर पर रोक नहीं समय पर होगी कटाई

राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की राज्य में हार्वेस्टर पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं हैं | किसान भाई बहन समय पर अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं  | सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर ही मंडियों में उपज की खरीदी करेगी | साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है की जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया था वह अपना ऋण 30 अप्रेल तक जमा कर सकते हैं | किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   सरकार ने टमाटर के भाव में की कटौती, अब इस भाव पर मिलेंगे टमाटर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप