छत पर फल, फूल एवं सब्जी लगाने के लिए सरकार देगी 25000 रुपये का अनुदान, अभी करें आवेदन

छत पर बागवानी के लिए अनुदान हेतु आवेदन

बढ़ती जनसंख्या तथा महंगाई को देखते हुए सभी के लिए सब्जी तथा अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना मुश्किल काम है | ऐसे में शहरों में सभी को पर्याप्त मात्रा में ताज़ी हरी सब्जी उपलब्ध कराई जा सके इसके बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना की शुरुआत की है | योजना के तहत छत पर बागवानी के लिए लागत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी लाभार्थी व्यक्तियों को सरकार की और से दी जाएगी |

इन जिलों के व्यक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ  

छत पर बागवानी योजना के तहत राज्य के 4 जिलों को शामिल किया गया है | लाभन्वित होने वाले शहर:- पटना, गया, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र शामिल है | चारों जिलों के निम्न प्रखंडों का चयन किया गया है |

  • पटना – पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, संपतचक
  • गया – गया के शहरी, बोध गया, मानपुर
  • मुजफ्फरपुर – मुजफ्फरपुर के मुशहरी, कांटी
  • भागलपुर – जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर

योजना के तहत लाभार्थी को क्या दिया जायेगा ?

छत पर बागवानी के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियां लाभार्थी व्यक्तियों को दी जाएगी, जिसका उपयोग छत पर बागवानी के लिए किया जा सकता है | यह सभी इस प्रकार है :-

क्र.सं.
अवयव का नाम
संख्या 

1.

पोर्टेबल, फार्मिंग सिस्टम

03

2.

ऑर्गेनिक किट

04

3.

फ्रूट बैग

10

4.

प्लास्टिक पाँट

15

5.

खुरपी

02

6.

हैंड स्प्रेयर

01

7.

शैप्लिंग ट्रे (100 सब्जी के पौधे )

03

8.

ड्रीप सिस्टम

पूरे में

9.

फल के पौधे

10

छत पर कितनी जगह की आवश्यकता होगी ?

शहरी क्षेत्र में छत पर बागवानी के लिए योजना के तहत अनुदान दिया जाता है | इसके लिए घर के मालिक मकान के छत पर बागवानी कर सकते हैं | मकान के छत पर 300 वर्ग मीटर का खुला हुआ स्थान होना आवश्यक है | अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) में देय है |

इन व्यक्तियों को दी जाएगी प्राथमिकता

छत पर बागवानी योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनसुचित जनजाति तथा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी | चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी | कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी |

छत पर बागवानी के लिए दिया जाने वाला अनुदान Subsidy

योजना के लिए शहरी लोग 300 वर्ग फीट के लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं | एक आवेदक अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) के लिए ही योजना का लाभ दिया जायेगा | छत पर बागवानी योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा| योजना के अनुसार 300 वर्ग फीट के लिए सरकार ने 50,000 रूपये की लागत रखी है | इस पर सरकार लाभार्थी को छत पर बागवानी के लिए 50 प्रतिशत यानि 25,000 रूपये की सब्सिडी देगी |

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • नगरपालिका कर रसीद / घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

आवेदन कहाँ से करे ?

योजना के लाभ पाने हेतु उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के dashboard पर जाकर Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आवेदन से योजना क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित जिला के सहायक निदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं |

विशेष जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें

योजना से जुड़े अन्य या विशेष जानकारी के लिए जिला अंतर्गत प्रखंड पदाधिकारी के निम्नाकित मोबाईल नं. पर संपर्क किया जा सकता है |

  • पटना – 8084824296, 6201266801
  • गया – 7870305029, 9431360522
  • भागलपुर – 9479897319, 8250239991
  • मुज्जफरपुर – 6201264710, 9122421706

अनुदान पर छत पर फल, फूल एवं सब्जी लगाने के लिए क्लिक करें

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें