छत पर बागवानी के लिए अनुदान
शहरी आबादी को सब्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश में छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) को बढ़ावा दिया जा रहा है | जिससे शहरी क्षेत्र की आबादी को बिना किसी रुकावट कम दामों पर ताज़ी तथा जैविक सब्जी मिल सके | शहरों में ताजी सब्जी मिल सके इसके लिए बिहार सरकार राज्य में छत बागवानी योजना चला रही है | इसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत पर बागवानी करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है | यह योजना पिछले 2 वर्षों से चलाई जा रही है | सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं |
छत पर बागवानी के लिए लाभार्थियों को क्या-क्या दिया जायेगा
Roof Top Gardening छत पर बागवानी योजना के लिए लाभार्थियों को बागवानी के लिए आवश्यक सभी तरह की सामग्री अनुदान पर दी जाएगी | यह इस प्रकार है :-
अवयव का नाम | संख्या |
पोर्टेबल, फारमिंग कीट | 03 |
और्गेनिक | 04 |
फ्रूट बैक | 10 |
प्लास्टिक पॉट | 15 |
खुरपी | 02 |
हैंड स्प्रेयर | 01 |
शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे) | 03 |
ड्रिप सिस्टम | — |
फल के पौधे | 10 |
छत पर बागवानी (Roof Top Gardening ) योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी
योजना के लिए शहरी लोग 300 वर्ग फीट के लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं | एक आवेदक अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) के लिए ही योजना का लाभ दिया जायेगा | छत पर बागवानी योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा| योजना के अनुसार 300 वर्ग फीट के लिए सरकार ने 50,000 रूपये की लागत रखी है | इस पर सरकार लाभार्थी को छत पर बागवानी के लिए 50 प्रतिशत यानि 25,000 रूपये की सब्सिडी देगी |
योजना के तहत यह व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन
छत पर बागवानी योजना राज्य के 4 जिलों के 13 प्रखंडों के लिए चलाई जा रही है | इन प्रखंडों के निवासी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- पटना – पटना सदर , दानापुर, फुलवारी , सम्पतचक
- गया – गया शहरी, बोध गया, मानपुर
- मुजफ्फरपुर – मुजफ्फरपुर मुशहरी, कांटी
- भागलपुर – जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर,
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
छत बागवानी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है | आवेदन करने के लिए यह सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है |
- फोटो पहचान पत्र
- नगरपालिका का रसीद/घरेलू
- आवेदक का फोटो
- खाली छत का फोटो
छत पर बागवानी योजना के तहत अनुदान हेतु आवेदन
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत तथा अनुसुचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है | इसके साथ ही महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत योजना में आरक्षित है | बिहार “छत पर बागवानी योजना” के तहत आवेदन शुरू हो गए है तथा इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है | आवेदक बिहार उद्धानिकी विभाग की वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं |
योजना के लाभ पाने हेतु उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के dashboard पर जाकर Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आवेदन से योजना क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित जिला के सहायक निदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं |