back to top
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
होमकिसान समाचार25 हजार रुपये की सब्सिडी पर अपने घर की छतों पर बागवानी...

25 हजार रुपये की सब्सिडी पर अपने घर की छतों पर बागवानी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

छत पर बागवानी के लिए अनुदान

शहरी आबादी को सब्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश में छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) को बढ़ावा दिया जा रहा है | जिससे शहरी क्षेत्र की आबादी को बिना किसी रुकावट कम दामों पर ताज़ी तथा जैविक सब्जी मिल सके | शहरों में ताजी सब्जी मिल सके इसके लिए बिहार सरकार राज्य में छत बागवानी योजना चला रही है | इसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत पर बागवानी करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है | यह योजना पिछले 2 वर्षों से चलाई जा रही है | सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं |

छत पर बागवानी के लिए लाभार्थियों को क्या-क्या दिया जायेगा

Roof Top Gardening छत पर बागवानी योजना के लिए लाभार्थियों को बागवानी के लिए आवश्यक सभी तरह की सामग्री अनुदान पर दी जाएगी | यह इस प्रकार है :-

अवयव का नाम
संख्या

पोर्टेबल, फारमिंग कीट

03

और्गेनिक

04

फ्रूट बैक

10

प्लास्टिक पॉट

15

खुरपी

02

हैंड स्प्रेयर

01

शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे)

03

ड्रिप सिस्टम

फल के पौधे

10

यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

छत पर बागवानी (Roof Top Gardening ) योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी

योजना के लिए शहरी लोग 300 वर्ग फीट के लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं | एक आवेदक अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) के लिए ही योजना का लाभ दिया जायेगा | छत पर बागवानी योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा| योजना के अनुसार 300 वर्ग फीट के लिए सरकार ने 50,000 रूपये की लागत रखी है | इस पर सरकार लाभार्थी को छत पर बागवानी के लिए 50 प्रतिशत यानि 25,000 रूपये की सब्सिडी देगी |

योजना के तहत यह व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन

छत पर बागवानी योजना राज्य के 4 जिलों के 13 प्रखंडों के लिए चलाई जा रही है | इन प्रखंडों के निवासी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  1. पटना – पटना सदर , दानापुर, फुलवारी , सम्पतचक
  2. गया – गया शहरी, बोध गया, मानपुर
  3. मुजफ्फरपुर – मुजफ्फरपुर मुशहरी, कांटी
  4. भागलपुर – जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर,

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत बागवानी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है | आवेदन करने के लिए यह सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है |

  1. फोटो पहचान पत्र
  2. नगरपालिका का रसीद/घरेलू
  3. आवेदक का फोटो
  4. खाली छत का फोटो
यह भी पढ़ें   किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

छत पर बागवानी योजना के तहत अनुदान हेतु आवेदन

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत तथा अनुसुचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है | इसके साथ ही महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत योजना में आरक्षित है | बिहार “छत पर बागवानी योजना” के तहत आवेदन शुरू हो गए है तथा इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है | आवेदक बिहार उद्धानिकी विभाग की वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं | 

योजना के लाभ पाने हेतु उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के dashboard पर जाकर Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आवेदन से योजना क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित जिला के सहायक निदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं |

छत पर बागवानी योजना के तहत सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप