समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर किसानों को मिलेगा बोनस
चुनावी वर्ष में किसानों के लिए एक और राहत भरी खबर आई है, राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस देने का फैसला लिया है। किसानों को यह बोनस गेहूं के समर्थन मूल्य MSP की खरीद पर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने राज्य में ’राजस्थान कृषक समर्थन योजना’ शुरू की है। योजना के तहत प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं की खरीद पर किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में अभिभाषण पर बहस के जवाब में इस संबंध में घोषणा की थी। बता दें कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान में हुए चुनाव में इसके लिए घोषणा की थी। इससे सरकार पर 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। सरकार ने इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
किसानों को अब गेहूं का मिलेगा यह भाव
इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की घोषणा पहले ही कर चुकी है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद के लिये MSP 2275 रूपए प्रति क्विंटल तय किया है। जिस पर राजस्थान सरकार किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देगी। जिससे राज्य के किसानों को गेहूं का प्रति क्विंटल 2400 रुपये का मूल्य मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
किसानों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन
भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्र पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोडयुल के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा 20 जनवरी 2024 से किसानों का पंजीयन शुरू हो चुका है। किसान ई-मित्र केंद्र अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। सरकारी खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं 10 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी।