back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारसरकार के इस कदम से मक्के की खेती करने वाले किसानों...

सरकार के इस कदम से मक्के की खेती करने वाले किसानों के खेत बनेंगे पेट्रोल के कुएँ, आमदनी होगी डबल

किसानों से मक्का की सीधी खरीद के लिये शुरू होगा पोर्टल

देश में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं, इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ शुरू की गई है। इस कड़ी में अब सरकार ने दलहन एवं मक्का की खेती करने वाले किसानों के लिए नई पहल शुरू की है। इसमें सरकार किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP या उससे अधिक दाम पर दलहन फसल ख़ासकर तूर दाल के साथ ही मक्का की खरीद करेगी। इसके लिए सरकार ने किसानों के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए पोर्टल शुरू किया है।

सरकार ने 4 जनवरी के दिन आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में ईसमृद्धि पोर्टल शुरू किया है। गुरुवार के दिन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में तूर दाल उत्पादक एवं मक्का उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) द्वारा विकसित पोर्टल का लोकार्पण किया। पोर्टल पर मक्का किसानों के लिए जल्द पंजीयन शुरू किए जाएँगे।

यह भी पढ़ें:  किसानों को जैविक फसलों की मिल रही है अच्छी कीमत, जैविक प्रमाणीकरण के लिए बढ़ा किसानों का रुझान

मक्का के खेत बनेंगे इथेनॉल बनाने वाली फैक्ट्री

देश में सरकार ने पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है और 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने लिए लाखों टन इथेनॉल के उत्पादन की आवश्यकता होगी। अभी पेट्रोल में 10 प्रतिशत तक का इथेनॉल मिलाया जा रहा है जो गन्ने से प्राप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिए मक्के का उपयोग करने वाली है, जिससे मक्का किसानों को सीधे फायदा होगा।

केंद्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नाफेड और एनसीसीएफ तूर खरीदी के पैटर्न पर आने वाले दिनों में मक्के का रजिस्ट्रेशन चालू करने वाली है, जो किसान मक्का बोएगा, उसके लिए हम सीधा इथेनॉल बनाने वाली फैक्ट्री के साथ एमएसपी पर मक्का बेचने की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे उनका कोई शोषण नहीं होगा और पैसा सीधा उनके बैंक अकाउंट में जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का खेत मक्का उगाने वाला नहीं बल्कि पेट्रोल बनाने वाला कुआँ बन जाएगा।

यह भी पढ़ें:  गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार देगी अनुदान, 805 हेक्टेयर में होगी खेती

सहकारिता मंत्री शाह ने कहा कि देश के पेट्रोल के लिए इम्पोर्ट की फॉरेन करेंसी को बचाने का काम देश के किसानों को करना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वे देशभर के किसानों से अपील करना चाहते हैं कि हम दलहन के क्षेत्र आत्मनिर्भर बनें और पोषण अभियान को भी आगे बढ़ायें।

बता दें कि सरकार ने तूर उत्पादक किसानों से सीधे तूर की ख़रीदी के लिए https://esamridhi.in/ पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल पर NAFED और NCCF के द्वारा किसानों से सीधे तूर की उपज ख़रीदेगी। पोर्टल पर सीधे किसानों को एडवांस में रजिस्ट्रेशन कर तूर दाल की बिक्री की सुविधा मिलेगी साथ ही उन्हें MSP या फिर इससे अधिक के बाजार मूल्य का डीबीटी के जरिए भुगतान किया जाएगा। ठीक इसी तर्ज़ पर आने वाले समय पर सरकार किसानों से मक्का की खरीदी करेगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

8 टिप्पणी

    • सर मक्का रबी एवं खरीफ दोनों सीजन में बोई जाती है। जिन जिलों में इसकी अधिक पैदावार होती है वहाँ सरकार द्वारा MSP पर इसकी खरीदी करती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News