back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024
होमकिसान समाचारसरकार किसानों से प्रति एकड़ खरीदेगी 21 क्विंटल धान, किसानों को...

सरकार किसानों से प्रति एकड़ खरीदेगी 21 क्विंटल धान, किसानों को होगा इतना फायदा

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, सरकार इस वर्ष अपने चुनावी वादे के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी कर दिया है, साथ ही किसानों को इसके मान से टोकन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार तक सौ फीसद सोसायटियों में इसका क्रियान्वयन होने लगेगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। यानी कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान शेष मात्रा का धान खरीद केन्द्र पर 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।

किसानों को कितना फायदा मिलेगा

छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर करेगी। सरकार का कहना है कि योजना से राज्य के किसानों को बीते खरीफ विपणन वर्ष की तुलना में इस साल प्रति एकड़ धान बेचने पर लगभग 25,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल कॉमन धान की 2040 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से किए जाने के साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 9000 रुपए की इनपुट सब्सिडी दी जाती थी, जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रुपए का भुगतान होता था।

यह भी पढ़ें   मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इस दिन केरल पहुँचेगा मानसून

वहीं इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपए मिलेगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल धान बेचने पर किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 25,500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा।

बता दें की इस वर्ष कॉमन धान 2183 रुपए प्रति क्विंटल है, इस भाव पर 15 क्विंटल धान बेचने पर 32,745 रुपये प्राप्त होते। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष अब किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान ख़रीदेगी यानी की किसानों को प्रति क्विंटल धान बेचने पर 917 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। जिससे 15 क्विंटल धान बेचने पर किसान को 13,755 रुपये अतिरिक्त मिलते। जबकि सरकार इस वर्ष किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी जिससे 19,257 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।

10 लाख से अधिक किसान बेच चुके हैं धान

बता दें कि राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 10 लाख 61 हजार से अधिक किसान 48 लाख 95 हजार टन धान समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं। वहीं इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के एवज में किसानों को लगभग 40 हजार करोड़ का भुगतान होगा। अब तक 37 लाख 55 हजार 346 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 27 लाख 31 हजार 643 टन धान का उठाव किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें   कृषि अधिकारियों ने बताया मिट्टी के नमूने लेने का सही तारिका, जांच के लिये यहां करना होगा जमा
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें