back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारकिसान बीज, खाद एवं कीटनाशक खरीदते समय रहें सावधान ! 653 कंपनियों...

किसान बीज, खाद एवं कीटनाशक खरीदते समय रहें सावधान ! 653 कंपनियों के नमूने पायें गए नकली

बीज, खाद एवं कीटनाशक कंपनियों पर कार्यवाही

अगर आप किसान हैं तो आप बजार से बीज , कीटनाशक तथा खाद जरुर खरीदते ही होंगे | आप बीज तथा खाद खरीदते समय यह सोचकर खरीदते होंगे कि इस वर्ष अधिक पैदावार मिलेगी | सभी बीज तथा खाद और कीटनाशक कम्पनियां किसानों को यह भरोसा देती है कि उनका बीज सबसे उत्तम है तथा इस वर्ष अधिक उत्पादन देगा | यहाँ किसानों के साथ एक धोखा हो सकता है, मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा ही चल रहा है | कई कंपनियों के खाद, बीज एवं उर्वरक नकली पाए गए हैं, किसान भाई यह सामग्री खरीदने से पहले अच्छे से जाँच कर ही लें |

पिछले 12 दिनों से मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा “शुद्ध के लिए युद्ध” के तहत बीज तथा खाद कंपनियों के नमूने की जाँच कर रही है | प्रदेश में अपनी उत्पाद (फसल का बीज) तथा उर्वरक (खाद) और कीटनाशक बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर बीज तथा खाद की जांच मध्य प्रदेश सरकार कर रही है, जिसमें काफी खामिया पाया गया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

बीज, खाद एवं कीटनाशक कंपनियों के नमूनों की जांच

इस अभियान में पिछले 12 दिनों में 7402 उर्वरक गोदामों / विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीजों गोदामों / विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया| जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 5387 नमूने इकट्ठा किये और 653 प्रकरणों में अनियमितता की कार्यवाही की |

राज्य सरकार के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 12 दिनों में 2,910 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरिक्षण कर 2,267 नमूने लिये गए और 250 प्रकरणों में अनियमितता की कार्यवाही की गई | उर्वरक निर्माण की 15 इकाईयों का निरीक्षण कर 22 नमूने लिये गये एक प्रकरण में अनियमिता की कार्यवाही की गई | इसी तरह 3,174 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 2,557 नमूने लिये गए और 146 प्रकरणों में अनियमिता की कार्यवाही की गई | कीटनाशक दवाओं के 1303 गोदामों का निरिक्षण कर 541 नमूने लिये गए और 257 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही सुनिश्चित की गई |

यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

कब तक चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

यह अभियान 15 दिनों के लिए इसका मतलब यह हुआ कि बीज, खाद तथा कीटनाशकों की जाँच अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा | इसके लिए राज्य सरकार ने अवकाश के दिनों में भी जाँच अभियान को नहीं रोका है |

किसान भाईयों से अनुरोध है कि बीज, कीटनाशक तथा खाद खरीदते समय काफी सवधानी बरतें क्योंकि चमचमाती पैकेट के अन्दर घटिया किस्म के बीज, कीटनाशक तथा कीटनाशक हो सकते है | कभी – कभी निजी क्षेत्र से बीज को खरीदकर राज्य सरकार भी अपना लेबल लगाकर किसानों को बीज तथा कीटनाशक देती है | 15 दिन के इस अभियान से उम्मीद बनी है कि कम से कम मध्य प्रदेश में नकली बीज, खाद तथा कीटनाशक से राज्य के किसानों को छुटकारा मिल सकेगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप