back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
होमकिसान समाचारकिसान इस भाव पर खरीद सकते हैं गेहूं, चना, सरसों एवं...

किसान इस भाव पर खरीद सकते हैं गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलों के उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

गेहूं, चना सरसों एवं अन्य रबी फसलों के प्रमाणित बीज के दाम

किसी भी फसल की पैदावार उसके बीज की गुणवत्ता पर निर्भर करती है, केवल उन्नत बीजों के उपयोग मात्र से ही फसलों की उत्पादकता में लगभग 20-25 प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होती है। ऐसे में किसानों को सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं, सरकार किसानों की सुविधा के लिए इन बीजों की दरों का निर्धारण पहले से कर देती है, जिस पर किसान इन बीजों को खरीद सकते हैं। किसान यह बीज किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा रबी सीजन 2022-23 की रबी फसलों के प्रमाणित बीज की दरों का निर्धारण कर दिया गया है। इसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों, मटर, तिवड़ा, अलसी, कुसुम एवं मूँगफली समेत सभी रबी फसलें शामिल है। किसान रबी सीजन के लिए इन अनाज, दलहन, तिलहन फसलों के प्रमाणित बीज सहकारी समितियों से निर्धारित दरों पर खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:  किसानों को टोकन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे कपास के बीज

क्या है उच्च किस्म के प्रमाणित बीज के लिए दाम

छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा गेहूं के उच्च किस्म के प्रमाणित बीज सहित सभी फसलों के समस्त किस्मों के प्रमाणित बीजों की दरें निर्धारित की गई है, किसान इन दरों पर सहकारी समितियों से बीज खरीद सकते हैं। यह दाम इस प्रकार है:-

  • गेहूं (उच्च किस्म के बीज)- 3425 रूपए प्रति क्विंटल
  • गेहूं (बौनी किस्म के बीज) – 3400 रूपए प्रति क्विंटल
  • चना (सभी किस्म के बीज) – 7500 रूपए प्रति क्विंटल
  • मटर (सभी किस्म के बीज) – 8300 रूपए प्रति क्विंटल
  • मसूर (सभी किस्म के बीज) – 8000 रूपए प्रति क्विंटल
  • तिवड़ा (सभी किस्म के बीज) – 5000 रूपए प्रति क्विंटल
  • सरसों (सभी किस्म के बीज) – 7000 रूपए प्रति क्विंटल
  • अलसी (सभी किस्म के बीज) – 6000 रूपए प्रति क्विंटल
  • कुसुम (सभी किस्म के बीज) – 6500 रूपए प्रति क्विंटल 
  • मूंगफली (सभी किस्म के बीज) – 8200 रूपए प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:  जानिए मई महीने में कैसा रहेगा मौसम, पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News