कम लागत में अधिक पैदावार के लिए किसान भाई लगाये गेहूं की यह नई विकसित किस्में

गेहूं की नई विकसित किस्में राज्यों के अनुसार

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) लगातार किसानों की आय बढ़ाने के काम कर रहा है | भारत में बहुत से कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिकों के द्वारा कड़ी मेहनत से किसानों के लिए कई किस्में तैयार की जा रही है | केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक पिछले 5 वर्षों के अन्दर जो गेहूं नई किस्में तैयार की गई हैं उसकी जानकारी लेकर आये हैं, किसान भाई गेहूं की इन किस्मों की खेती कर सकते हैं | गेहूं की कुछ किस्में आजकल अधिक उत्पादन के लिए जैसे: HD-2967,  K-0307, HD-2733, K-1006 और DBW-39 किसानों के बीच ज्यादा प्रचलित है आज किसान समाधान आपके लिए गेहूं की अन्य राज्यवार उपयुक्त किस्मों की जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं |

मध्यप्रदेश के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

DL-803 (कंचन),  विदिशा (DL-788-2), मालव शक्ति (HI-8498),  मालवा रत्ना (HD-4672),  GW-322 , HD-2329      अम्रिता (HI 1500),  हर्षिता(HI – 1531), GW-366, HI-8627 (मालव कीर्ति), MP-4010,  पूसा व्हिट-111(HD-2932)      पुरना(HI-1544),MP-1203, MPO(JW),  1215 (MPO 1215), JW-3288, M P 4010,  MP 3336 (JW 3336) |

राजस्थान के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

GW-173, GW-190, UP-2338, DL-803 (कंचन), WH-896, अमर (HW-2004), विदिशा (DL-788-2), GW-273, मालव शक्ति (HI-8498), श्रेष्ट (HD-2687), UP-2425, KRL-19, PBW-396, PBW-443, मालवा रत्ना  (HD-4672),  GW-322, WH-283, HD-2329, कुंदन (DL-153-2), RAJ-3077, WH-416, WH-542, अम्रिता (HI 1500), DBW – 16, DBW-17, हर्षिता (HI – 1531), PBW-502, GW-366, HI8627 (मालव कीर्ति), MP-4010, VL-GEHUN-832, पूसा व्हिट-111(HD-2932), WH-1021, पुरना (HI-1544), MP-1203, MPO(JW), 1215 (MPO 1215), MACS 6222, PDW 314, WHD-943, DPW 621-50(PBW 621 & DBW 50), WH-1080,  KRL-210, HD 3043, JW-3288, PBW 644, HD-2967, पूसा मंगल (HI 8713), WH 1105, M P 4010, MP 3336 (JW 3336), DBW-71, DBW 90, पूसा गौतमी (HD) 3086), DBW 88 |

उत्तरप्रदेश के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

WH-896 , विदिशा (DL-788-2),  VL गेहूं -738 (VL-738), गोमती (K-9465), मालव शक्ति (HI-8498) ,श्रेष्ठ (HD-2687),  मालवा रत्न (HD-4672),  HD-2733 (VSM)  , HD-2307, HS-207,  HS-240, HS-277,  HS-295, आराधना (HPW-42),  अम्रिता(HI 1500), शताब्दी (K-0307),  HD 2733 (VSM),  DBW – 16,  DBW-17, नरेन्द्र व्हिट – 2036,  हर्षिता(HI – 1531) , पूर्वा (HD 2824) , GW-366,  PBW-550 , RAJ-4120,  MACS 6222,  PDW 314      DBW 39,  पूसा प्राची(HI-1563), WHD-943 , WH-1080,  पूसा बसंत (HD 2985), KRL-210,  PBW 644,  HD-2967, WH 1105,  MP 3336 (JW 3336),  DBW-71 , K0402 (MAHI), नरेन्द्र व्हिट 4018 (NW-4018),  पूसा गोतमी(HD) 3086 ),  DBW 88 |

छत्तीसगढ़ के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

हर्षिता (HI – 1531), उर्जा (HP-2664), पूसा व्हिट-111(HD-2932), MP-1203, MPO(JW) , 1215 (MPO 1215),  JW-3288, पूसा मंगल (HI 8713), MP 3336 (JW 3336)

हरियाणा के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

UP-2338, WH-896, श्रेष्ठ (HD-2687), UP-2425, KRL-1, PBW-396, WH-283, HD-2329, कुंदन (DL-153-2),  RAJ-3077, WH-416, WH-542, DBW – 16, DBW-17, PBW-502, VL-GEHUN-832, WH-1021, PBW-550, PBW-590, MACS 6222, PDW 314, WHD-943, DPW 621-50(PBW 621 & DBW 50), WH-1080 , KRL-210, HD 3043, PBW 644, HD-2967, WH 1105, DBW-71, DBW 90, पूसा गौतमी (HD) 3086)      DBW 88

बिहार हरियाणा के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

गंगा (HD-2643), मालवीय व्हिट -468 (HUW-468), PBW-443, HD-2733 (VSM,   कौशाम्बी (HW-2045),  HD-2307, HP-1493, HDR-77, सोनाली (HP-1633), शताब्दी (K-0307), HD 2733 (VSM), पूसा व्हिट-107 (HD-2888), DBW 14, नरेन्द्र व्हिट – 2036, MACS-6145, पूर्वा (HD 2824), RAJ-4120, DBW 39, पूसा प्राची (HI-1563),  पूसा बसंत (HD 2985,  KRL-210

झारखण्ड के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

कौशाम्बी (HW-2045), शताब्दी (K-0307), पूसा व्हिट-107 (HD-2888), DBW 14, नरेन्द्र व्हिट – 2036,  MACS-6145, पूर्वा (HD 2824), RAJ-4120, DBW 39, पूसा प्राची (HI-1563), पूसा बसंत (HD 2985)

दिल्ली के लिए गेहूं की नई विकसित अनुशंसित किस्में

UP-2338 , श्रेष्ठ(HD-2687), UP-2425,  KRL-19,  PBW-396,  HD-2329, WH-542,  DBW – 16,  WH-1021      PBW-550,  PBW-590, MACS 6222,  PDW 314, WHD-943, DPW 621-50(PBW 621 & DBW 50), KRL-210      HD 3043, PBW 644,  HD-2967, WH 1105,  DBW-71,  DBW 90, पूसा गौतमी (HD) 3086 ), DBW 88

किसान भाई यह बातें भी ध्यान में रखें

किसान दी गई गेहूं की किस्मों में से कोई भी किस्म का चयन कर सकते हैं | इनमें बहुत सी किस्में एक या अधिक राज्यों के अनुकूल हैं किसान भाई इन किस्मों को लेते समय इनकी खेती की पूरी जानकारी POP (package of Practice) लें और उसके अनुसार ही इनकी खेती करें | किसान भाई प्रमाणित बीज का ही प्रयोग करें साथ ही बीज बुआई से पूर्व बीजोपचार अवश्य करें | किसान भाई इनके आलावा भी बहुत सी अनुशंसित किस्में हैं जो राज्यों द्वारा वहां की परिस्थियों के अनुकूल तैयार की गई हैं किसान भाई उन किस्मों की जानकारी जिला कृषि विभाग या राज्य विश्वविद्यालय से ले सकते हैं | किसान भाई यह किस्में अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र एवं ब्लाक से ले सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

सम्बंधित लेख

13 COMMENTS

    • नहीं सर समय पर बुआई के लिए है | अगले वर्ष से किसानों के लिए उपलब्ध हो जायेगा | 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज है सर |

  1. यूपी में गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार वाली गेहूं की किस्म बताये

  2. Sir Ji mera name lalit kumar he me m.p. ke neemuch jile ke jswasa gaw ka kisan hu mere pass 1 hec. Se kam jamin he me gehu ki fasal bona chahta hu muje achhi kism ka gehu ka bij chahiye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें