डीजल पम्प, पाईप लाईन सेटएवं स्प्रिंकलर सेट अनुदान
अभी तक राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए स्प्रिंकल , पाईप, ड्रिप इत्यादी कृषि यंत्र देती थी लेकिन पहली बार सिंचाई के लिए पम्प सेट दे रही है | इसका मुख्य कारण यह भी है की किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में बोर तथा कुँए से पानी निकालने के लिए कृषि उपकरण नहीं रहने के कारण सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था | पानी की जरूरत तथा घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुये सरकार किसानों के लिए सिंचाई हेतु डीजल पम्प स्प्रिंकल सेट, पाईप सेट दे रही है | यह सभी किसनों को सब्सिडी पर दिया जा रहा है | इसके लिए किसानों को आनलाईन आवेदन करना होगा | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
यह योजना किस राज्य के लिए है ?
यह योजना देश के सभी राज्यों में लागू है परन्तु अभी सिर्फ मध्यप्रदेश के किसान आवेदन कर सकते हैं | यह योजना राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन (आँइल सीड्स एंड आँइल पाम) के अंतर्गत आता है |
यह सिंचाई यंत्र किसान सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं-
सिंचाई यंत्रो के लिए आवेदन कब कर सकेगें
मध्यप्रदेश राज्य के सभी वर्ग के किसान इन सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन 22 अगस्त 2019 को ई-डी.बी.टी. पोर्टल पर दोपहर 12 बजे से आवेदन कर सकेगें | जो भी इच्छुक किसान हैं दी गई दिनांक को आवेदन कर सकते हैं |
सिंचाई यंत्र आवेदन करते समय यह दस्तावेज साथ रखें
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु )
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल
सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए नियम एवं शर्तें:
मध्यप्रदेश के वहीँ किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास स्वयं की भूमि हो | इस आवेदन के 7 दिवस के अन्दर कृषक द्वारा निम्न अभिलेख ऑनलाइन अपलोड करने होंगे | जिसके आधार पर क्रय कर स्वीकृति आदेश जारी होगा तथा कृषक सामग्री को क्रय कर सकेगें |
कृषकों को यह भी अवगत कराया जाता है कि विक्रेता द्वारा काटे गये बिल (देयक) पर लिखी गई कीमत के अतिरिक्त प्रकरण पास कराने, जल्दी कार्यवाही कराने जैसे कारणों के लिये किसी भी राशि का भुगतान किसी को भी नहीं किया जावे। शासन द्वारा ऑनलाईन प्रक्रिया पूर्णतः निर्धारित है तथा पारदर्शी है जिसमें सभी तरह की जानकारी तथा प्रकरणों की स्थिति स्पष्ट रूप से पोर्टल पर ही सभी के द्वारा देखी जा सकती है। यदि किसान भाईयों को कोई शिकायत है तो वे [email protected] पर अवगत करा सकते है।
सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन कैसे करें
मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें |