प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई
भारत में आज भी सभी किसानों के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं आज भी अधिंकाश क्षेत्र सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर हैं | जिन किसानों के पास बोरिंग एवं कुएं उपलब्ध है जलस्तर नीचे जाने के कारण उनमें पानी पूरा नहीं हो पाता क्योंकि जिस परंपरागत तरीके से किसान सिंचाई करते हैं उसमें पानी नुकसान अधिक होता है और पौधों को कम मिलता है | जिसके कारण से किसान लगातार पानी की कमी से झूझ रहा है और पानी का जलस्तर लगातार नीचे जाने से किसानों को कुएं गहरे करवाना पड़ रहा है | इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) चलाई जा रही है | जिससे पानी की बचत हो सके और किसानों को सस्ते में सिंचाई साधन उपलब्ध हो | नीचे किसान समाधान आपके लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर अनुदान (Subsidy)पर किस तरह, किन दामों, कितनी सब्सिडी पर ले सकते हैं यह जानकरी विडियो में दी गई है |
इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भारत के सभी राज्यों में चलाई जा रही है | अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा राज्य की परिस्थिति के अनुसार किसानों के अलग-अलग वर्ग को अलग अलग सब्सिडी दी जाती है |सभी राज्यों में कंपनियों एवं सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी अनुसार ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के दामों में कुछ अंतर हो सकता है | इसलिए किसान समाधान आपके लिए योजना की अधिक जानकरी के लिए नीचे लिंक दे रहा है |आप यहाँ सिंचाई योजना की पूरी जानकरी ले सकते हैं |
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सिंचाई योजना की जानकारी
ड्रिप एवं स्प्रिंकलर अनुदान पर लेने के लिए पंजीयन
उत्तरप्रदेश में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पंजीकरण करवाने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पंजीकरण करवाने के लिए क्लिक करें
बिहार राज्य में ड्पंरिप एवं स्प्रिंकलर सेट रण के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ राज्य में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेटपंजीकरण करवाने के लिए क्लिक करें
किसान भाई योजना सम्बन्धी ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु सम्बंधित सवाल नीचे कमेंट में या हमें मेसेज का पूछ सकते हैं | साथ ही किसान समाधान के यू-ट्यूब चेनल को सब्सक्राइब जरुर करें |