कामधेनु डेयरी योजना लोन सब्सिडी एवं आवेदन की जानकारी
अगर आप पशुपालन करना चाहते हैं तथा आप के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो एसे में जरुरी हो जाता है कि सरकार के द्वारा मदद के साथ बैंक से कम ब्याज पर ऋण प्राप्त हो | किसानों को खेती के अलावा अन्य दुसरे माध्यम से पैसा कमाने के लिए सरकार लगातार प्रोत्साहित कर रही है | सरकार कृषि के अतरिक्त पशुपालन को बढ़ावा दे रही है | पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से कई योजनाओं को क्रियानावन किया जा रहा है| पिछले वर्ष से किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पशुपालन को जोड़ दिया है | इस योजना के अंतर्गत किसी भी किसान को पशुपालन के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक वर्ष के लिए 3 लाख रूपये का लोन दिया जायेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की मात्रा कम होती है जिससे यदि कोई किसान बड़ी डेयरी की स्थापना करना चाहता है तो वह संभव नहीं हो पाता है | डेयरी की स्थापना के लिए सरकार द्वारा अन्य योजनाओं का क्रियानावन किया जा रहा है जिससे किसान डेयरी की स्थापना कर सकते हैं | राजस्थान सरकार ने जून माह में किसानों को कामधेनू डेयरी योजना के अंतर्गत नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं | इसके अंतर्गत राज्य के महिला, पुरुष, नवयुवक, कृषक सभी पात्र हैं जो आवेदन कर सकते हैं |
कामधेनु डेयरी योजना के तहत लोन एवं सब्सिडी
इस के अंतर्गत राज्य के कोइ भी किसान आवेदन कर सकते हैं | योजना के के तहत किसान को 30 गाय या भैंस पालने के लिए 4 प्रतिशत कि ब्याज पर कुल लागत का (जो अधिकतम 36 लाख रुपये है) 90 प्रतिशत ऋण दिया जा रहा है | किसान को 10 प्रतिशत स्वयं द्वारा वहन करनी होगी | डेयरी योजना अंतर्गत लिया गया ऋण चुकाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जायेगी |
कामधेनु डेयरी योजना की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
योजना के अंतर्गत यह पात्रता
पशुपालक, गोपालक, कृषकों, नवयुकों, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने वाली योजना के लिए कुछ नियम जरुरी है |
- डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए |
- इस योजना के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा , यह प्रोजेक्ट 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
- किसान को लागत का 10 प्रतिशत खुद वहन करना होगा |
- देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10–12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए |
- अधिकतम 30 गाय या भैंस के लिए यह योजना है |
- गौवंश एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदने होंगे |
- लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है |
कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवेदन
योजना के तहत आवेदन शुरू किये जा चुके हैं जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह आवेदक 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं | आवेदन के लिए ऊपर दिये गये शर्तें को पूरा करना होगा | योजना के अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.gopalan.rajasthan.gov.in से डाऊनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं |
ॐ
SIR KAMDHENU YOJNA K LIY PROJECT REPORT CHAHIY…EXCEL ME…50 LAKHS PROJECT COST 15 LAKH TIN SHED, 25 KE PASU….AND 10 KI WORKING CAPITAL
TNX IN ADVANCE
सर प्रोजेक्ट आपको ही बनाना होगा | आप अपने ब्लॉक के पशु पालन विभाग या पशु चिकित्सालय या गो पालन विभाग से सम्पर्क करें |
Mene rudrabhishek dery ke nam se pashu palan kar raha hu lekin abhe tak mughe kisi yojana ka labh nahe mila hai
सर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं एवं अन्य योजनाओं के लाभ के लिए अपने ब्लॉक या जिले के पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |
Sir yogendra mourya up west se hun me sir dair kholna chahata hun
जी प्रोजेक्ट बनायें, अपने ब्लाक या जिले के पशु चिकित्सालय या पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Sir, muje small dairy open karne k liye kam se kam kitne rupiye lagenge. Aur muje k se kam kitne tak ka loan mil sakta hai.
सर इसके लिए आपको प्रोजेक्ट बनाना होगा, लोन तो सर आपको प्रोजेक्ट के अनुसार ही मिलेगा | आप अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |
Sir mai dairy kholna chahta hu bihar mei kaise hoga
सर प्रोजेक्ट बनायें अपने यहाँ के पशुचिकित्सालय या प्रखंड अथवा जिले के पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |
Sir rewa. Mp me garm itha post ajigarh rewa
मध्यप्रदेश में अभी यह योजना नहीं हैं | आप अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |