back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमकिसान समाचारघर बैठे गेहूं, चना, मक्का एवं अन्य रबी फसलों के बीज...

घर बैठे गेहूं, चना, मक्का एवं अन्य रबी फसलों के बीज 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

रबी फसलों के बीज अनुदान हेतु आवेदन

खरीफ फसलों की बुआई का काम लगभग पूरा हो चुका है | इसके साथ ही इसमें निराई ,खाद तथा अन्य प्रकार की गतिविधयां भी शुरू हो गई हैं | खरीफ फसल के बुवाई के बाद किसानों की अगली चिंता रबी फसल की है | सितम्बर के अंतिम सप्ताह एवं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से रबी फसलों की बुआई शुरू हो जाएगी | इसको देखते हुए किसानों के लिए यह जरुरी हो जाता है कि समय उन्नत किस्मों के रबी फसलों के बीज का प्रबन्ध कर लें | जिससे अच्छी पैदावार प्राप्त किया जा सके |

किसानों को समय पर उन्नत किस्मों के बीज मी सकें इसके लिए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को सब्सिडी पर रबी फसल के बीज उपलब्ध करा रही है किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं | सरकार किसानों को प्रमाणित तथा संकर किस्म के बीज रबी फसलों के बीज बुआई से पहले उनके घरों पर उपलब्ध करवा देगी |

फसलों के बीज सब्सिडी हेतु आवेदन कब करें ?

रबी फसल 2021-22 के बीज अनुदान पर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके है | इसके तहत दलहन, तेलहन तथा अनाज के बीज दिये जाएंगे | बिहार के किसी भी जिले के किसान दलहन तथा तिलहन के बीज अनुदान पर प्राप्त करने के लिए 1 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक आवेदन करें | इसके साथ ही गेहूं और मक्का के बीज अनुदान दर पर प्राप्त करने के लिए 21 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

किसानों को अलग-अलग रबी फसलों के बीजों पर दिया जाने वाला अनुदान

बिहार में चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं एकीकृत बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को मूल्य का 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है | यह सब्सिडी किसानों को काटकर बीज उपलब्ध कराया जाएगा |

यह भी पढ़ें   किसानों के लिए वरदान है सुपर सीडर कृषि यंत्र, सरकार खरीदने के लिए दे रही है सब्सिडी
गेहूं के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित गेहूं का बीज 38 रूपये प्रति किलोग्राम है तथा आधार गेहूं का बीज 40 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 15 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

चना के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित चना का बीज 105 रूपये प्रति किलोग्राम है तथा आधार चना का बीज 110 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 25 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

मसूर के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित मसूर का बीज 115 रूपये प्रति किलोग्राम है तथा आधार मसूर का बीज 120 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 25 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

मटर के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित मटर का बीज 115 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 25 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

राई/सरसों के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित राई/सरसों का बीज 132 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 40 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

तीसी (अलसी) के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित तीसी (अलसी) का बीज 130 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी |

यह भी पढ़ें   किसान खाद बीज खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, कृषि विभाग ने जारी की सलाह
मक्का के बीज पर अनुदान :-

संकर मक्का का बीज 130 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी |

जौ के बीज पर अनुदान :-

प्रमाणित जौ का बीज 40 रूपये प्रति किलोग्राम है | 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज तथा 10 वर्ष से ज्यादा अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी |

बीज किसानों के घर तक पहुँचाने के लिए होमडिलवरी की व्यवस्था

किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलवरी की व्यवस्था है | आँलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा | किसान को होम डिलवरी में बीज आपूर्ति होने पर गेहूं के लिए 2.00 रूपये एवं अन्य फसलों के लिए 5.00 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से अलग से भुगतान करना होगा |

किसानों का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वत: चली जाएगी | सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोंप्रान्त उनके निबंधित मोबाईल नंबर पर कृषि विभाग द्वारा OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेगी |

अनुदान पर रबी फसलों के बीज हेतु आवेदन

बिहार राज्य के किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | यह आवेदन मोबाईल, कम्प्यूटर या कामन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन https://dbtagriculture.bihar.gov.in या brbn.bihar.gov.in से कर सकते हैं | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान पहले से dbt पोर्टल पर पंजीयन होना जरुरी है |

सब्सिडी पर रबी फसलों के बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें