back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारसरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो किसानों को 10 अगस्त तक...

सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो किसानों को 10 अगस्त तक यहाँ करवाना होगा अपना पंजीयन

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 

देश में सरकार द्वारा किसान हित में कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ लेने के लिये किसानों को उनकी भूमि का, बोई जाने वाली फसल का पंजीयन करवाना आवश्यक होता है ताकि वास्तविक किसान की पहचान कर सरकार द्वारा उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इस कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, फसल नुक़सानी का मुआवजा एवं कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिएमेरी फसल मेरा ब्यौरापोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ केवल पोर्टल या एप पर पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा। सरकार ने पहले किसानों के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 31 जुलाई रखी थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया है वह किसान आज अपना पंजीयन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें   पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ा इन खरीफ फसलों की बुआई का रकबा

किसानों को मिलेगा लक्की ड्रॉ में करोड़ों रुपये का ईनाम

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाया जा सके इसके लिए सरकार ने किसानों को पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए लक्की ड्रॉ में करोड़ों रुपये के ईनाम देने का निर्णय लिया है। ऐसे में जो किसान 10 अगस्त तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएँगे उन्हें 100 रुपये तो दिए ही जाएँगे साथ ही लक्की ड्रॉ के ज़रिए ईनाम जीतने का मौक़ा भी दिया जाएगा।

किसानों को कहाँ पंजीकरण करना होगा?

हरियाणा राज्य के किसान एवं जिनकी भूमि हरियाणा में है उन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए आवश्यक गेट पास, फसल नुक़सान का मुआवजा एवं अन्य सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेने के लिये मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी जमीन का शत प्रतिशत पंजीकरण 10 अगस्त 2023 तक करवाना होगा। 10 अगस्त तक पंजीकरण करवाने वाले किसानों को निम्न लाभ दिए जाएँगे:-

  • किसानों को अपनी पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण करवाने पर सरकार की ओर से 100 रुपये प्रति किसान दिये जाएँगे।
  • जिला एवं ग्राम स्तर पर लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें सरकार की ओर से करोड़ों रुपये के ईनाम दिये जाएँगे।
यह भी पढ़ें   धान का बुआई रकबा बढ़ा तो इन फसलों की बुआई रकबे में आई कमी

राज्य के किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerhome या मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे निःशुल्क अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान 1800-180-2117 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप