कृषि यंत्रीकरण मेला 2023
देश में किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में बिहार सरकार दिसंबर के महीने में राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन करने जा रही है। कृषि यंत्रीकरण मेले में किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र अनुदान पर देने के साथ ही उन यंत्रों को चलाने एवं उनके रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बिहार सरकार किसानों की मदद के लिए सभी 38 जिलों में आधुनिक कृषि यंत्र मेले का आयोजन कर रही है। कृषि विभाग की ओर से आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुदान पर कृषि यंत्र देने के अन्य विकल्पों के साथ ही किसान मेले में कृषि यंत्र खरीदने का विकल्प किसानों को देना है। साथ ही किसानों को मेले में कृषि यंत्र से संबंधित प्रशिक्षण का भी प्रबंध किया गया है। कृषि यंत्रीकरण मेले में किसान कृषि यंत्र खरीदने से पहले प्रशिक्षण लेकर उसे चला भी सकेंगे।
किसानों को कृषि यंत्रों पर दी जा रही 80 प्रतिशत सब्सिडी
बिहार सरकार इस वर्ष किसानों को 108 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। सरकार इन अलग-अलग तरह के कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान किसानों को दे रही है। ख़ास बात यह है कि फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े कृषि यंत्रों पर सरकार 75 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान किसानों को दे रही है।
बता दें कि सरकार ने इस वर्ष किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए योजना में परिवर्तन किया है। जहां पहले किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषि यंत्र पर अनुदान का वितरण किया जाता था। वही अब सरकार ने इसे बदलकर लॉटरी सिस्टम शुरू किया है। जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ पारदर्शिता से मिल सके।
मेले में किसानों को दी जा रही है यह सुविधाएँ
कृषि यंत्रीकरण मेले में फसल विविधीकरण से लेकर पौध संरक्षण के साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी और उपस्थित किसानों के बीच उनको मिलने वाले विभिन्न प्रकार के यंत्र पर अनुदान, मिट्टी की उर्वरक एवं उत्पादकता में क्षमता में वृद्धि के विषय सहित सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। किसान अपनी इच्छा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।
राज्य के सभी पंचायत में छोटे जोत वाले किसानों तक कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ पहुँचाने के लिए कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही यंत्र खराब होने पर उनकी मरम्मत के लिए किसानों को परेशानी न हो इसके लिए पंचायत स्तर पर कृषि यंत्रों के मरम्मत करने के लिए एक व्यक्ति को प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान किया गया है। कृषि मेले में मिट्टी की जाँच केंद्र, नवीनतम कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र, बागवानी से संबंधित कृषि यंत्र, ड्रोन, ट्रैक्टर सहित अन्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?
इच्छुक किसान कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन OFMAS पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसान के पास पहले से कृषि विभाग DBT पोर्टल की पंजीयन संख्या होना आवश्यक है, जिन किसानों के पास यह संख्या नहीं है वह कृषि विभाग के DBT पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए https://farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
किसान अपनी इच्छा अनुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के सम्बंध में किसान अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)/ ज़िला पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
Vastav mein 80% chhut de diye ja rahe hain
नमस्कार ये काम बहुत बढीया ही रहा है इससे छोटे किसान भाई-बहन बहुत मदद मिल जाएगा क्योंकि मुझे भि चाहिए एक मशीन ये किस किस जिला आयोजन किया जा रहा है
सर सभी जिलों में किया जा रहा है आप अपने यहाँ के कृषि सलाहकार से संपर्क करें।