ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस के लिये अनुदान
देश में जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए एक चुनौती बना हुआ है, जलवायु परिवर्तन से जहां खेती की लागत बढ़ती जा रही है वहीं बाढ़, सूखा, बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि, कीट-रोग एवं तापमान में वृद्धि से फसलों को नुक़सान हो रहा है। ऐसे में संरक्षित खेती किसानों के लिए हाई वैल्यू सब्जी एवं फूलों की खेती के लिए अच्छा साधन है। इसमें किसान ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस में उच्च तकनीक से खेती कर अधिक उत्पादन के साथ ही अधिक मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में किसानों को पॉली हाउस, शेड नेट हाउस में खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चला रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में किसानों को योजना के तहत अनुदान उपलब्ध करा रही है। विधान सभा में पूछे गये प्रश्न के जवाब में उद्यान विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ग्रीन हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है?
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना “एकीकृत बागवानी विकास मिशन” के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम चला रही है, जिसके अंर्तगत ग्रीन हाउस (नेचुरली वेंटीलेटेड ट्यूबलर स्ट्रकचर) पर, क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से 4,000 वर्ग मीटर तक कुल अनुमानित इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। विभिन्न साइज के ग्रीन हाउस की अनुमानित लागत इस प्रकार है:-
एरिया | अधिकतम अनुमानित लागत (रुपए मे प्रति वर्ग मीटर) |
500 वर्ग मीटर तक | 1060 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान |
500 वर्ग मीटर से 1008 वर्गमीटर | 935 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान |
1008 वर्ग मीटर से 2080 वर्ग मीटर तक | 890 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान |
2080 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर तक | 844 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान |
शेडनेट हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है?
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना “एकीकृत बागवानी विकास मिशन” के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम संचालित है, जिसके अंर्तगत शेड नेट हाउस (ट्यूबलर स्ट्रक्चर) क्षेत्रफल 4,000 वर्ग मीटर के लिए अनुमन्य इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। 4,000 वर्ग मीटर के शेड नेट हाउस की अधिकतम अनुमानित लागत 710 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
हाई वैल्यू सब्जी/पुष्प उत्पादन हेतु रोपण सामग्री
पाली हाउस तथा शेड नेट में सब्जी तथा फूल की खेती के लिए भी राज्य सरकार किसानों को अनुदान उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसानों को फूल तथा सब्जी की खेती पर अधिकतम लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। एक किसान इस योजना के तहत अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है।
4000 वर्ग मीटर का सेड नेट हाउस बनवाना है
https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/HomeIndex/NewIndex पोर्टल पर पंजीयन करें। जब लक्ष्य जारी होंगे तब आवेदन करें। इसके अलावा अपने ब्लॉक या ज़िले के उद्यानिकी विभाग कार्यालय में संपर्क करें।
Good 👍
Roshan mohammad Green house opan
सर राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र केंद्र से आवेदन करें।
राजस्थान में इसकी जानकारी प्राप्त करने कहा संपर्क करना पड़ेगा हमे भी लगाना है अपने खेत पर लेकिन पूर्ण जानकारी चाहिए
कालुसिंह राजपूत मो 9694970981
गांव मुंगाना, तहसील कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान 312204
https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan पोर्टल पर जानकारी देख सकते हैं, साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
राजस्थान मैं कितना अनुदान देती है सरकार
4000 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा लघु, सीमान्त, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय है। जनजाति क्षेत्र के कृषकों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त लघु, सीमान्त श्रेणी के कृषकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देय है।
हम जमुई,पिन11307 हमारा निवास अस्थाना है ये पॉली हाउस हमे बनाना है कैसे बनेगा
इसके लिए उद्यानिकी विभाग से आवेदन करना होगा। https://horticulture.bihar.gov.in/ दी गई लिंक पर देखें।
लहार जिला भिंड पांली हाऊस हमें बनाने क्या करना होगा 6356591682 वताय
https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/HomeIndex/NewIndex दी गई लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
Haryana m jhajjar m lavana h
1800-180-2021 पर कॉल करें। अधिक जानकारी के लिए https://hortharyana.gov.in/hi लिंक पर देखें।