back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारग्रीन हाउस एवं शेड नेट हाउस बनाने के लिए सरकार देती है...

ग्रीन हाउस एवं शेड नेट हाउस बनाने के लिए सरकार देती है इतनी सब्सिडी

ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस के लिये अनुदान

देश में जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए एक चुनौती बना हुआ है, जलवायु परिवर्तन से जहां खेती की लागत बढ़ती जा रही है वहीं बाढ़, सूखा, बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि, कीट-रोग एवं तापमान में वृद्धि से फसलों को नुक़सान हो रहा है। ऐसे में संरक्षित खेती किसानों के लिए हाई वैल्यू सब्जी एवं फूलों की खेती के लिए अच्छा साधन है। इसमें किसान ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस में उच्च तकनीक से खेती कर अधिक उत्पादन के साथ ही अधिक मुनाफा भी कमाया जा सकता है।

इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में किसानों को पॉली हाउस, शेड नेट हाउस में खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चला रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में किसानों को योजना के तहत अनुदान उपलब्ध करा रही है। विधान सभा में पूछे गये प्रश्न के जवाब में उद्यान विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें   किसान 15 नवम्बर तक इन 19 मंडियों में समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं मक्का

ग्रीन हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है?

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम चला रही है, जिसके अंर्तगत ग्रीन हाउस (नेचुरली वेंटीलेटेड ट्यूबलर स्ट्रकचर) पर, क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से 4,000 वर्ग मीटर तक कुल अनुमानित इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। विभिन्न साइज के ग्रीन हाउस की अनुमानित लागत इस प्रकार है:-

एरिया
अधिकतम अनुमानित लागत (रुपए मे प्रति वर्ग मीटर)

500 वर्ग मीटर तक

1060 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान

500 वर्ग मीटर से 1008 वर्गमीटर

935 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान

1008 वर्ग मीटर से 2080 वर्ग मीटर तक

890 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान

2080 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर तक

844 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान

शेडनेट हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है?

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम संचालित है, जिसके अंर्तगत शेड नेट हाउस (ट्यूबलर स्ट्रक्चर) क्षेत्रफल 4,000 वर्ग मीटर के लिए अनुमन्य इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। 4,000 वर्ग मीटर के शेड नेट हाउस की अधिकतम अनुमानित लागत 710 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह करें मटर की खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी पैदावार

हाई वैल्यू सब्जी/पुष्प उत्पादन हेतु रोपण सामग्री

पाली हाउस तथा शेड नेट में सब्जी तथा फूल की खेती के लिए भी राज्य सरकार किसानों को अनुदान उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसानों को फूल तथा सब्जी की खेती पर अधिकतम लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। एक किसान इस योजना के तहत अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है।

13 टिप्पणी

  1. राजस्थान में इसकी जानकारी प्राप्त करने कहा संपर्क करना पड़ेगा हमे भी लगाना है अपने खेत पर लेकिन पूर्ण जानकारी चाहिए
    कालुसिंह राजपूत मो 9694970981
    गांव मुंगाना, तहसील कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान 312204

    • 4000 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा लघु, सीमान्त, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय है। जनजाति क्षेत्र के कृषकों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त लघु, सीमान्त श्रेणी के कृषकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देय है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप