back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारइन किसानों को मिला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान का गोपाल रत्न पुरस्कार, पुरस्कार...

इन किसानों को मिला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान का गोपाल रत्न पुरस्कार, पुरस्कार में मिली इतनी राशि

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023

पशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में “राष्ट्रीय दूध दिवस 2023” मनाया। यह विशेष दिन “भारत में श्वेत क्रांति के जनक” डॉ वर्गीज कुरियन की जयंती के सम्मान में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्‍तम रुपाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विजेताओं को सम्मानित करते हुए, केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि भारत विश्व में दूध उत्पादन के क्षेत्र में सबसे आगे है और वैश्विक बाजारों में अपनी पहचान बना रहा है।

इस वर्ष भी गोपाल रत्न पुरस्कार देश में स्वदेशी मवेशी/ भैंस की नस्लों पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)/ दूध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन के विजेताओं को प्रदान किया गया।

इन्होंने जीता वर्ष 2023 में गोपाल रत्न पुरस्कार

इस वर्ष राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए देश भर से कुल 1770 आवेदन प्राप्त हुए थे। बता दें कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन गृह मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन आवेदन पोर्टल awards.gov.in के माध्यम से किए गए थे। प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों में से सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के लिए विजेताओं का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें   देश के इन राज्यों में होता है सबसे अधिक ऊन का उत्पादन

इसमें सर्वश्रेष स्वदेशी गाय/ भैंस नस्ल का पालन करने वाले किसानों में हरियाणा के राम सिंह जिन्हें प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं द्वितीय पुरस्कार गुजरात के निलेश मगनभाई अहीर एवं तृतीय पुरस्कार गुजरात की वृंदा सिद्धार्थ शाह एवं महाराष्ट्र के राहुल मनोहर को दिया गया।

वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार बिहार के सुमन कुमार साह को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार उड़ीसा के अनिल कुमार प्रधान एवं तृतीय पुरस्कार आंध्र प्रदेश के मुद्दपु प्रसादराव को दिया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/ दुग्ध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का पुरस्कार क्रमशः पुलपल्ली क्षीरोलपदक सहकारण संगम डी लिमिटेड, वायनाड, केरल, टीएम होसूर मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहकारी समिति, मांड्या, कर्नाटक एवं एमएस 158 नाथमकोविलपट्टी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, डिंडीगुल, तमिलनाडु को दिया गया।

विजेता किसानों को कितना पुरस्कार मिला

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना के तहत दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी के लिए पुरस्कार के रूप में प्रथम रैंक के लिए 5 लाख रुपये, दूसरे रैंक के लिए 3 लाख रुपये और तीसरे रैंक के लिए 2 लाख रुपये दिए गए। साथ में योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2023 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया गया।

यह भी पढ़ें   इन 5 राज्यों में होता है सबसे अधिक अंडे का उत्पादन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप