पीएम सम्मान निधि योजना में 4.91 करोड़ किसानों को किश्त जारी
सम्पूर्ण भारत देश में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया है | लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों के पास पैसे की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है | इसके साथ ही किसानों के लिए पहले से चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों सहायता देने के लिए सरकार ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही 2000 रुपये की किश्त देने की घोषणा की थी | जिससे किसानों के पास भी पैसों की कमी न हो | केंद्र सरकार इसके तहत 8.7 करोड़ किसान परिवार को अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक किश्त देगी जिसमें से सरकार ने 24 मार्च से 03 अप्रैल तक लगभग 4.91 करोड़ किसानों को इस वित्त वर्ष की किश्त जारी कर दी है |
4.91 करोड़ किसान परिवारों को दिए गए 9826 करोड़ रुपये
देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी है उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा किसानों को एक और राहत दी गई है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि 24 मार्च 2020 से 03 अप्रैल 2020 के दौरान, लगभग 4.91 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे डी.बी.टी. के माध्यम से 9826 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है की जल्द ही अन्य किसानों के बैंक खतों में भी किश्त जमा कर दी जाएगी | योजना के तहत अभी कुल पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या लगभग 8.7 करोड़ है |
जैसा कि योजना के अनुसार वर्ष 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान परिवार को तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते है | योजना का पहला वर्ष पूरा हो जाने के बाद दूसरा वर्ष शुरू हो गया है | अभी तक देश में लगभग 9 करोड़ किसान परिवार इस योजना के तहत पंजीकृत हैं जिन्हें 2 हजार रुपये की किश्त दी जा रही है | अब जो किसानों को किश्त दी जा रही है वह वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत है | जिन किसानों को अभी किश्त नहीं मिली है वह अभी इन्तजार करें सभी लाभार्थी किसानों को जल्द ही किश्त हस्तांतरित कर दी जाएगी |
देश में कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि (24.03.2020 से 03.04.2020) के दौरान, लगभग 4.91 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं और 9826 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/viTcpRoQDm
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 4, 2020
Sir reply jarur Krna mai bahut paresan hu ……or koi toll-free no lagte hi nhi hai
जी सर | आपको अपने ब्लाक या जिले से ही करना होगा | वहीँ से डाटा अप्रूव होकर केंद्र सर्कार को भेजा जाता है |
Sir mai 1 year se paresan hu maine jansunvai pr bhi complend ki thi to unhone btaya ki aapka data पात्र से अपात्र हो गया है इसलिए आपका डाटा शो नहीं कर रहा है आपका डाटा फिर से पात्र किया जाएगा तब शो होगा pm portal pr
जी सर आपको जिले या ब्लाक से ही सुधार हेतू आवेदन देना होगा| जब तक वहां से अप्रूव नहीं होता तब तक पैसा नहीं आएगा |
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
sir mera registration no 812383073847683 ye hai mera agriculture site pr ragestration show kr rha hai but pm portal pr nhi us pr to ether details to not registered likh kr aa rha hai
सर आप स्वयम आवेदन कर सकते हैं | यदि केंद्र सरकार के पोर्टल पर नहीं है | https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx
hamara abhi tak registration nahi hua hai. kya new registration ho rate hai
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
आपका आधार कार्ड सत्यापित है या नहीं |
paisa aane ka sms aa gya h lekin paisa a/c credid nhi huya h kya kre
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109 पर कॉल करें | आ जाएंगे पैसे भी |
अभी तक एक भी किस्त नही आई हमने दो बार फॉर्म अपने तहसील में जमा करा दिए और फिर कहा कि जिस के नहीं आए है बो लोग ऑनलाइन करा दो हमने ऑनलाइन करा दिया अब स्टेट पेंडिंग कहता है आगे कुछ नहीं हो रहा हम किसी से भी कहते है कोई कुछ जवाब नहीं देता साहिब हमारी भी अगर सुनवाई हो जाए तो जरा देख लेना हम भी गरीब किसान हैं
सर जिले में समपर्क करें | पहले जिले से अप्रूव होगा उसके बाद राज्य से |
Third kist nhi ayi
यदि आधार कार्ड सत्यापित हो गया है तो आ गई है |
Mere a/c me Ballance nahi aaya hai ab tak
https://www.pmkisan.gov.in/ दी गई लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें | 155261 पर कॉल करें |
Dear sir mere khate m bhi kisan Samman nidhi nahi ayi account no 315486290
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | https://www.pmkisan.gov.in/
कोई गलती हो तो उसमें सुधार करवाएं |
Dear sir mere hate m bhi kisan Salman nidhi nahi ayi account no 315486290
आवेदन की स्थिति देखें | यदि कोई गलती हो तो सुधार करवाएं |https://www.pmkisan.gov.in/
Abhi meri 1 bhi kist nhi ai h g
Pls confirm
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती नहीं हुई है तो आवेदन में सुधार करवाएं |
मेरे अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आए
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखे कोई गलती तो नहीं है |PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
2018,-19से अब तक मेरव गांव में 20 से ज्यादा लोगो को सम्मान निधि नही मिली है जिसमे में भी शामिल हु
दी गई लिंक पर देखें https://www.pmkisan.gov.in/ |सभी मिलकर ब्लाक या जिले में सम्पर्क करें
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
Meta khata galat h 6244 dosre me ja rhi h 6144 me jati
आप जिले से सही करवाएं | अपना आधार कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक करें |