किसानों को दिए जाएंगे सम्मान निधि के 2000 रुपये
सम्पूर्ण भारत देश में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया है | लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों के पास पैसे की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है | इसके तहत किसान, मजदुर तथा अन्य लोगों के लिए जरुरत के समान तथा भोजन उपलब्ध करवाना है | वहीँ किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पहले से चली आ रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की क़िस्त दी जाएगी |
दी जाएगी सम्मान निधि की किस्त (2000 रुपये)
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वित्त वर्ष 2020-21 की पहली क़िस्त देने जा रही है | केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारामन ने कल एक प्रेस को संबोधित करते हुए यह बात बताई | पीएम किसान योजना का पहली क़िस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों को दे दी जाएगी | वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि इस योजना से देश के 8.7 करोड़ किसान परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा |
जैसा कि योजना के अनुसार वर्ष 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान परिवार को तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते है | योजना का पहला वर्ष पूरा हो जाने के बाद दूसरा वर्ष शुरू हो गया है | यह तीन क़िस्त का समय मार्च माह से फरवरी माह तक होता है |
कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन से किसानों के लिए सहायता
इस बार का पैसा कोरोना वायरस के कारण दिया जा रहा है, जिससे किसान अपने जरूरत के समान को खरीदी सके | इसके साथ ही गरीब कल्या योजना के अंतर्गत और भी राहत पैकज दिये गये हैं जो इस प्रकार है |
- कोविड –19 से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा |
- 80 करोड़ गरीबों को अगले तिन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो डालें मुफ्त में मिलेगी |
- 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अगले तिन महीने तक हर माह 500 रूपये मिलेंगे |
- मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रूपये से बढ़ाकर 202 रूपये प्रति दिन कर दिया गया है, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे |
- 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों , गरीबों विधवाओं और गरीब दिव्यांगजनों को 1,000 रूपये की अनुग्रह राशी दी जाएगी |
- केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिकों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण कोष का उपयोग करने के आदेश दिए हैं |
Pm kisan nidhi bapas karna chhata hu kase hogi
अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Sar hamara pm kisan nidi ka registration 20/10/2019 ka karaya that abhi Tak approval nahi Mila hai to Kya Kare aadhar number 746634873572 mob 6396906020
जी अपने जिले में सम्पर्क करें |
Sir mera april 2020 ka 4th kist nhi aaya hai mai online chek kiya hu koi kami nhi dika raha hai aadhar bhi bank se update hai plz help mob no 9955389906
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
यदि आवेदन में कोई गलती नहीं है तो आ जायेगा पैसा
Sir mera Aadhar card,bank account, Name sab sahi phir bhi pm kisan samman nidhi ki 5th kistt nahi aayi haiil
ऑनलाइन देखने पर स्थिति में क्या दिखा रहा है ? आपने आधार कार्ड सत्यापित करवाया है या नहीं |
Kisan shaman Nidhi yojana me registration 17/10/2019 ko ho gaye tha ab tak Pali kisat bhi nahi aye Kya karu
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
यदि आवेदन में कोई गलती है तो ब्लाक या जिले से सुधार हेतु आवेदन करें |
2020 April mah ka teesra installment 2000 Rashi ka pm kisan samman nidhi yojana ke tahat hamara labh nahin mila hai
आ जाएगी सर जल्द ही | यदि आधार कार्ड सत्यापित नहीं हुआ है तो करवाएं |