back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 16, 2025
होमकिसान समाचारसम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में 8.7...

सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में 8.7 करोड़ किसानों को दिए जाएंगे 2000 रुपये

किसानों को दिए जाएंगे सम्मान निधि के 2000 रुपये

सम्पूर्ण भारत देश में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया है | लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों के पास पैसे की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है |   इसके तहत किसान, मजदुर तथा अन्य लोगों के लिए जरुरत के समान तथा भोजन उपलब्ध करवाना है | वहीँ किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पहले से चली आ रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की क़िस्त दी जाएगी | 

दी जाएगी सम्मान निधि की किस्त (2000 रुपये)

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वित्त वर्ष 2020-21 की पहली क़िस्त देने जा रही है | केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारामन ने कल एक प्रेस को संबोधित करते हुए यह बात बताई | पीएम किसान योजना का पहली क़िस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों को दे दी जाएगी | वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि इस योजना से देश के 8.7 करोड़ किसान परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा |

यह भी पढ़ें:  इजराइली तकनीक से 4 दिनों तक ताजी रहेगी शाही लीची, यहाँ लगाया जाएगा प्लांट

जैसा कि योजना के अनुसार वर्ष 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान परिवार को तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते है | योजना का पहला वर्ष पूरा हो जाने के बाद दूसरा वर्ष शुरू हो गया है | यह तीन क़िस्त का समय मार्च माह से फरवरी माह तक होता है |

कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन से किसानों के लिए सहायता

इस बार का पैसा कोरोना वायरस के कारण दिया जा रहा है, जिससे किसान अपने जरूरत के समान को खरीदी सके | इसके साथ ही गरीब कल्या योजना के अंतर्गत और भी राहत पैकज दिये गये हैं जो इस प्रकार है |

  • कोविड –19 से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा |
  • 80 करोड़ गरीबों को अगले तिन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो डालें मुफ्त में मिलेगी |
  • 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अगले तिन महीने तक हर माह 500 रूपये मिलेंगे |
  • मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रूपये से बढ़ाकर 202 रूपये प्रति दिन कर दिया गया है, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे |
  • 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों , गरीबों विधवाओं और गरीब दिव्यांगजनों को 1,000 रूपये की अनुग्रह राशी दी जाएगी |
  • केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिकों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण कोष का उपयोग करने के आदेश दिए हैं |
यह भी पढ़ें:  किसान गर्मी में हरे चारे के लिये लगाएं लोबिया की यह उन्नत किस्में

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

65 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News