28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमकिसान समाचारअंतिम दिन: किसान 15 नवम्बर तक समर्थन मूल्य पर बेच सकते...

अंतिम दिन: किसान 15 नवम्बर तक समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं बाजरा की उपज

समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद

देश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर की जाती है। इस कड़ी में हरियाणा में हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद जारी है। बाजरा की खरीद का अब अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में जो किसान अभी तक अपनी बाजरा की उपज नहीं बेच पाए हैं वे किसान 15 नवम्बर तक अपनी फ़सल सरकार द्वारा निर्धारित मंडियों/ खरीद केंद्र पर ले जा सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा में खरीफ सीजन 2023 के दौरान राज्य में बाजरा फसल की खरीद हैफेड एवं हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा की जा रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बाजरा की खरीद 25 सितम्बर, 2023 से शुरू हो गई थी और यह खरीद 15 नवम्बर, 2023 तक जारी रहेगी। जिस भी किसान की बाजरा फसल की खरीद नहीं हुई हैवह 15 नवम्बर, 2023 तक अपनी फसल सम्बंधित मंडी में बेच सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन

निर्धारित मापदंड के अनुसार किसान ले जाए बाजरा की उपज

प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हैफेड ने पहले ही भारत सरकार के उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) विनिर्देशों के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरा की खरीद के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जो किसान फसल बेचने से रह गए हैं, वे किसान किसी भी असुविधा से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी बाजरा की उपज 15 नवंबर, 2023 तक मंडियों/खरीद केंद्रों में ला सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष बाजरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 2500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जिस पर ही खरीद की जा रही है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News