देखें यह किसान किस तरह देसी तकनीक से खरपतवार (निराई-गुड़ाई) नष्ट कर रहें हैं

देखें यह किसान किस तरह देसी तकनीक से खरपतवार (निराई-गुड़ाई) नष्ट कर रहें हैं

फसलों में  खरपतवार लग जाने से फसल का उत्पादन कम होता है क्योंकि मिट्टी से जो पोषक तत्व लगाई गई फसल को मिलना चाहिए वह पोषक तत्व खरपतवार अपने पोषण के लिए ले लेती है, इसलिए यह जरुरी है की खरपतवार को समय पर नष्ट करना अतिआवश्यक हैं नहीं तो यह फसलों को अधिक हानि पहुंचा सकती है | नीचे दिए गए विडिओ में देखें की मंदसौर के यह किसान किस तरह देशी तकनीक से खरपतवार (निराई गुड़ाई) नष्ट कर रहे हैं | इस विधि से आप भी अपने खेत में निराई-गुड़ाई कम समय एवं कम लागत में कर सकते हैं |

इस विधि से एक दिन में इस विधि से 5 से 7 एकड़ का खरपतवार नष्ट किया जा सकता है | यदि आप गाड़ी के पीछे लगा उपकरण बनवातें हैं तो इसके बनवाने का एक बार का खर्चा मात्र 15 हजार रुपये है | इसके आलावा  आप 2,000 रुपये से भी कम व्यय कर आप 1 दिन में 5 से 7 एकड़ खेत की खरपतवार नष्ट कर अपनी फसल का उत्पादन बढ़ा सकते हैं |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

 

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें