Weather Update: 3 से 5 फरवरी के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
तेज ठंड के बाद अब एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में बारिश एवं ठंड का दौर शुरू होने वाला है। यहाँ तक कि बीते दिनों देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश एवं ओला वृष्टि दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते देश के अधिकांश उत्तर भारतीय राज्यों में 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 3 से 5 फरवरी के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 3 से 6 फरवरी के दौरान राज्य के नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छत्तरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 3 से 4 फरवरी के दौरान राज्य के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुनझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली एवं श्री गंगानगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।
पंजाब एवं हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 3 से 5 फरवरी के दौरान पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरण-तारण, होशियारपुर, नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।
वहीं हरियाणा राज्य में 3 से 5 फ़रवरी के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 4 से 5 फरवरी के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं ख़गड़िया जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 3 से 5 फरवरी के दौरान राज्य के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि की भी संभावना है।
इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, एवं चंदौली ज़िलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश कि संभावना है। वहीं कई स्थानों पर ओला वृष्टि भी हो सकती है।