back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 26 से 28 नवम्बर के दौरान इन जिलों में हो...

मौसम चेतावनी: 26 से 28 नवम्बर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

Weather Update: 26 से 28 नवम्बर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

अभी देश में भले ही ठंड कम पड़ रही हो परन्तु आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम करवट लेने वाला है। आगामी दिनों में देश के अनेक राज्यों के जिलों में बारिश के साथ ही ओला वृष्टि होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ WD देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में पहुँचने वाला है। साथ ही पूर्वी और पश्चिमी हवाएँ आपस में टकराने वाली है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

बनने वाले नए सिस्टम के प्रभाव से कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा सिस्टम से अलग-अलग राज्यों के जिलों में वर्षा का दौर 28 नवम्बर तक जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शयोपुर कला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में अलग-अलग दिनों पर गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   असामान्य वर्षा एवं गुलाबी सुण्डी कीट से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान अलग-अलग दिनों में अजमेर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौरगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर एवं पाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   आम, अमरूद एवं लीची की खेती पर सरकार देगी 50 प्रतिशत अनुदान, किसान यहाँ करें आवेदन

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंदरपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों के कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप