29 फरवरी से 4 मार्च के लिए मौसम पूर्वानुमान
देश के कई राज्यों में तापमान धीरे-धीरे चढ़ने लगा है अब फसलों को शीतलहर एवं पाले से हानि होने की सम्भावना तो समाप्त हो चुकी है परन्तु इस वर्ष देश के उत्तरी राज्यों में लगातार पश्चिमी भिक्षोभ के चलते कई स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कई स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की है |
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग भोपाल के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार 29 फरवरी को राज्य के राजगढ़, विदिशा, सिहोर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बेतुल, हरदा जिलों में एवं 1 मार्च को उमरिया, अनुपूर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली, छतरपुर,सागर,टीकमगढ़, पन्ना, दमोह जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है |
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग पटना के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार 2 मार्च से 4 मार्च के बीच राज्य के वेस्ट चंपारण, सिवान,सरन, ईस्ट चमपरण, गोप्लागंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्ज़फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, सुपोल, अररिया, मधेपुरा,किसनगंज,सहरसा,पुरनिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय एवं नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगरिया, जाउमी जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर आंधी एवं गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है | शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है |
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग रायपुर के द्व्रारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार आने वाले दिनों में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बलौद, राजनांदगाव, बस्तर, कोंडागांव आदि जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है |
पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग चंडीगड़ के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार 29 फरवरी को पंजाब राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है | वही हरियाणा राज्य में भी 29 फरवरी को सभी जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है | शेष दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है |
Weather Warning and Rainfall Forecast video based on 0830 hours IST of 29.02.2020. pic.twitter.com/Px2nRyRUSH
— India Met. Dept. (@Indiametdept) February 29, 2020