Weather Update: 9 से 12 अगस्त के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
अभी तक अगस्त महीना मानसूनी वर्षा के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है, ऐसा लग रहा है मानो आधा मानसून बीत जानें पर मानसून ने ब्रेक लिया है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है, वहाँ के किसानों की चिंता और बढ़ गई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आगामी 5 दिनों के दौरान भारी वर्षा से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हैं।इन राज्यों में उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्य शामिल है।
वहीं अभी देश के अधिकांश राज्यों के क्षेत्रों में किसानों को अच्छी बारिश के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के द्वारा 9 अगस्त के दिन जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति की मानें तो अगले एक सप्ताह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की ही संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से आगामी एक सप्ताह कमजोर मानसून (Break Monsoon) परिस्थितियां रहेंगी।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 9 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवाल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं ख़गड़िया जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश से लेकर कुछ स्थानों पर भारी बारिश कि संभावना है।
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के राँची केंद्र के अनुसार गढ़वा और पलामु ज़िलों में 9 अगस्त के दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। तो वहीं राज्य के उत्तर–पूर्वी तथा उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं–कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 अगस्त के दिन उत्तर–पूर्वी भागों ( देवघर, धनबाद, दुमका, गिरडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुर तथा साहेबगंज) उत्तर-पश्चिमी ( पलामु, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहर तथा लोहरदगा) ज़िलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 13 अगस्त के दिन राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 9 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आज़मगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बंदयूँ, पीलभीत, शाहजहाँपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, एवं चंदौली ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं 9 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन राज्यों में मानसून कमजोर रहेगा जिससे कुछ जिलों में छिटपुट से लेकर हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है। इन राज्यों के किसानों को अभी अच्छी बारिश के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।