back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारयूपी कृषि बजट 2024: सरकार ने बजट में किसानों के लिए की...

यूपी कृषि बजट 2024: सरकार ने बजट में किसानों के लिए की यह घोषणाएँ

कृषि बजट 2024 उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 फरवरी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। सरकार की ओर से यह बजट राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रस्तुत किया। विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का है। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये की नई योजनाएँ भी शामिल की गई हैं। प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोर दिया गया है।

सरकार ने अपने बजट में कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं उद्यानिकी के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है। इसमें खेतों की सोलर फेंसिंग के लिए खेत सुरक्षा योजना प्रमुख है। वहीं सरकार ने अपने बजट में पहले से चली आ रही योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्णय लिया है वहीं कई योजनाओं के बजट में तीन गुना से भी अधिक की वृद्धि की है। तो आइए जानते हैं यूपी सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में किसानों के लिए क्या है ख़ास।

कृषि के लिए बजट में की गई घोषणाएँ

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर ही नहीं बना बल्कि सरप्लस राज्य के रूप में देश में अपना स्थान बनाये हुए हैं। साथ ही उन्होंने इस बजट में कृषि के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी।

  • उत्तर प्रदेश में कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल 247.70 लाख हेक्टेयर है, जिसमें 160.95 लाख हेक्टेयर में खेती की जाती है। सरकार ने अपने बजट में प्रदेश में कृषि क्षेत्र की विकास दर 5.1 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
  • इस बजट में किसानों के निजी नलकूपों को रियायती दरों पर विद्युत आपूर्ति हेतु 2400 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। जो वर्तमान वित्तीय वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
  • बजट में पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन के लिए 449 करोड़ 45 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है जो पिछले बजट की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
  • कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से तीन नई योजनाएँ प्रारंभ की जाएँगी। जिनमें राज्य कृषि विकास योजना, विश्व बैंक सहायतित यूपी एग्रीज योजना तथा प्रदेश के विकास खंडों एवं ग्राम पंचायतों में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन- ऑटोमेटिक रेन गेज की स्थापना शामिल है। इन योजनाओं हेतु क्रमशः 200 करोड़ रुपये, 200 करोड़ रुपये एवं 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था है।
  • मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू करने का भी प्रस्ताव बजट में किया गया है, इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें   औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से हो सकती है किसानों की आय दोगुनी: ICAR महानिदेशक

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिए की गई घोषणाएँ

बजट में सरकार ने उद्यानिकी विभाग के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लिए भी प्रावधान किया है। इसमें उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, 2022 के अन्तर्गत पात्र इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाने हेतु 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो पिछले बजट की तुलना में तीन गुनी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, 2017 के तहत 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है जो पिछले बजट की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

कृषि शिक्षा के लिए बजट में की गई घोषणाएँ

सरकार ने राज्य में कृषि शिक्षा को भी आगे बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। इसके लिए सरकार ने कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों तथा महा विद्यालयों में विभिन्न नये कार्यों हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुशीनगर की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है।

पशुपालन एवं दुग्ध विकास के लिए बजट में की गई घोषणाएँ 

सरकार ने अपने बजट में दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना हेतु 106 करोड़ 95 लाख रुपये की व्यवस्था की है। वहीं नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए 14 करोड़ 21 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा है जो पिछले बजट की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा प्रदेश दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022 के अंर्तगत प्रदेश में स्थापित होने वाले दुग्ध उद्योग की इकाइयों को प्रोत्साहन स्वीकृत किए जाने हेतु 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। वहीं मथुरा जनपद में 30 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के नई डेयरी प्लांट के निर्माण हेतु 23 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें   फसलों को कीटों से बचाने के लिए सरकार दे रही है 75 फीसदी अनुदान, किसान यहाँ करें आवेदन

सरकार ने पशु रोग नियंत्रण योजना के लिए बजट में 195 करोड़ 94 लाख रुपये की व्यवस्था की है जो पिछले बजट की तुलना में 68 प्रतिशत अधिक है। वहीं जनपद गोरखपुर एवं भदोही में 100 करोड़ रुपये की लागत से पशु महा चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी। सरकार ने अपने बजट में पशुओं के बीमा के लिए भी प्रावधान किया है।  सरकार ने जोखिम प्रबंधन एवं पशुधन बीमा योजना हेतु 78 करोड़ 55 लाख रुपये की व्यवस्था की है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है।

मछली पालन के लिए बजट में की गई घोषणाएँ

सरकार ने अपने बजट में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने एवं उत्पादकता बढ़ाये जाने के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक संचालित की जायेगी। इसके लिए सरकार ने प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत एक्वा पार्क के निर्माण की नयी योजना शुरू करने के लिए 190 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत पुरुष एवं महिला लाभार्थियों को आच्छादित किए जाने हेतु कुल 310 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

सहकारिता के लिए बजट

सरकार ने अपने बजट में प्रारंभिक सहकारी ऋण समितियों के माध्यम से किसानों को कम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने हेतु 525 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा भंडारण योजना के अन्तर्गत पैक्स के गोदामों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत हेतु 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। सरकार के अनुसार वर्ष 2023-24 में दिसंबर 2023 तक 8787 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण वितरित किया गया जिसका लाभ 14.35 लाख कृषकों को प्राप्त हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप