फसल बीमा योजना के तहत 500 करोड़ रूपये
मानसून सीजन में जहाँ कई जिलों में अधिक बारिश से तो कई जिलों में कम वर्षा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है | ऐसे में किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एवं जिन किसानों क बीमा नहीं है उन्हें अन्य योजनाओं के तहत मुआवजा देकर की जाती है |
राजस्थान सरकार ने खरीफ फसलों की नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को करने के लिए राज्य द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कंपनी को कर दिया है | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर 500 करोड़ रूपये की राशि अतिरिक्त उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
15 जिलों के किसानों को किया जायेगा भुगतान
खरीफ 2021 में राज्य के 12 से 15 जिलों में अधिक वर्षा एवं सूखे से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जानी है। राज्यांश प्रीमियम मिलने के बाद ही बीमा कम्पनियां किसानों को क्लेम का वितरण करती हैं। ऐसे में वित्त विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न बजट मदों में अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया था।
रा राजस्थान जिला चितौड़गढ़ तहसील बैगु पोस्ट नन्दवाई पंचायत माधोपुर गांव शिवपुरा
जी राजस्थान में अभी बीमा राशि नहीं दी गई है, जल्द ही दी जाएगी।
Yas
Fasal bima kcc rind mafi
सर अभी मध्यप्रदेश में कर्ज माफी नहीं हो रही है |
Krishi bima
सर बिःर में फसल सहायता योजना चलाई जाती है | यदि आपके फसल की क्षति हुई है तो https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करें |
Badh se pura krishi barbad ho gaya
सर मुआवजे के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/InputSusidy.html दी गई लिंक पर आवेदन करें |