back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारफसल बीमा योजना के तहत राज्य सरकार ने किया 500 करोड़...

फसल बीमा योजना के तहत राज्य सरकार ने किया 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान

फसल बीमा योजना के तहत 500 करोड़ रूपये

मानसून सीजन में जहाँ कई जिलों में अधिक बारिश से तो कई जिलों में कम वर्षा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है | ऐसे में किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एवं जिन किसानों क बीमा नहीं है उन्हें अन्य योजनाओं के तहत मुआवजा देकर की जाती है |

राजस्थान सरकार ने खरीफ फसलों की नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को करने के लिए राज्य द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कंपनी को कर दिया है | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर 500 करोड़ रूपये की राशि अतिरिक्त उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

15 जिलों के किसानों को किया जायेगा भुगतान

खरीफ 2021 में राज्य के 12 से 15 जिलों में अधिक वर्षा एवं सूखे से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जानी है। राज्यांश प्रीमियम मिलने के बाद ही बीमा कम्पनियां किसानों को क्लेम का वितरण करती हैं। ऐसे में वित्त विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न बजट मदों में अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया था।

यह भी पढ़ें   कृषि विभाग ने इन 25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

9 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News