किसान उर्जा मित्र योजना के तहत 3 लाख 41 हजार से अधिक किसानों के बिजली बिल हुए शून्य

कृषि बिजली बिल

कृषि के क्षेत्र में लागत कम करने एवं किसानों को बिजली बिल में राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना शुरू की है | योजना के तहत राज्य के किसानों को बिजली बिल पर 1000 रुपये प्रतिमाह का अनुदान दिया जाता है | राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा इस योजना की समीक्षा बैठक की गई | बैठक में जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम एमडी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे |

8.84 लाख किसानों को किया जा रहा है लाभान्वित

उर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित करते हुए 231 करोड़ रु. का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक किसानों के बिजली बिल शून्य स्तर पर आ गए हैं। उन्होंने राज्य के विद्युत निगमों में तकनीकी सहायकों के रिक्त 1512 पदों की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिए।

90 पैसा प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है बिजली

इस वर्ष मई में किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसानों को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 1 हजार रु. प्रतिमाह व 12 हजार रु. सालाना अतिरिक्त अनुदान देने की योजना लागू की है। किसानों को राज्य सरकार अनुदानित 90 पैसा प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है, जिसमें से भी 12.5 एचपी तक के किसानों को इस योजना का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। पंजीकृत गौशालाओं को भी अनुदानित दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

उर्जा मंत्री ने जयपुर डिस्कॉम की तरह अन्य डिस्कामों में भी स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। तीनों डिस्कॉम्स को फाल्ट रेक्टिफिकेशन सिस्टम और उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इस वर्ष दिए गए 48 हजार नए कृषि कनेक्शन

राजस्थान सरकार किसानों को सिंचाई के लिए अधिक से अधिक कृषि कनेक्शन दे रही है | राज्य में दिसंबर 2018 से अभी तक करीब ढ़ाई लाख कृषि कनेक्शन दिये जा चुके हैं। वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में शामिल 50 हजार कृषि कनेक्शनों के मुकाबले अभी तक 48 हजार कनेक्शन जारी कर दिये गए हैं।

सम्बंधित लेख

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें