back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारकिसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत किसानों को बिजली बिल पर मिलेगा...

किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत किसानों को बिजली बिल पर मिलेगा 12 हजार रुपये सालाना अनुदान

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना बिजली बिल अनुदान

सरकारों के द्वारा कृषि की लागत कम करने के लिए कई पहल की जा रही है, जिससे किसानों को कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके | इसके अलावा कोरोना काल में किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए भी कई प्रयास किये जा रहे हैं | राजस्थान सरकार ने किसानों पर पड़ने वाले बिजली बिल के भार को कम करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए “मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना” को मंजूरी दे दी है | योजना के तहत अब किसानों को सालाना 12 हजार रुपये का अनुदान सीधे उनके बैंक खातों में दिया जायेगा |

दरअसल राजस्थान में पिछली सरकार के द्वारा किसानों को कृषि बिजली बिल पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 833 रूपये की सब्सिडी दी जाती थी | उस योजना को वर्ष 2021–22 के बजट में नाम बदलकर “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” के नाम से मंजूरी दे दी है | योजना के लिए इस वर्ष के बजट में 750 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं | जिससे राज्य के कृषि कनेक्शन पर 1,000 रूपये की सब्सिडी प्रतिमाह , जो वर्ष में 12,000 रूपये हैं | योजना के लागू होने से राज्य सरकार पर प्रति वर्ष 450 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार आएगा |

यह भी पढ़ें   पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ा इन खरीफ फसलों की बुआई का रकबा

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत दिया जाने वाला अनुदान

किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान के किसानों के लिए शुरू की गई है | योजना के तहत राज्य के कृषि कनेक्शन पर बिजली बिल का 60 प्रतिशत या अधिकतम 1,000 रुपया प्रति माह सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा | जिस किसान का कृषि बिजली बिल 1,000 से कम प्रति माह आता है तो उस किसान को बिल का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना मई, 2021 से लागू की गई है | इसका मतलब यह है कि योजना का लाभ जून माह के बिजली बील में दिया जाएगा | योजना लागू होने केे माह से पहले की बकाया विद्युत बिल राशि को अनुदान में समायोजित नहीं किया जाएगा। यदि कोई किसान बिजली का कम उपभोग करता है और उसका बिल एक हजार रूपए से कम है, तो वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। इससे किसानों में बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा।

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

योजना का लाभ किन किसानों को दिया जायेगा ?

मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है | इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा | इस योजना के तहत केंद्रीय, तथा राज्य कर्मचारी, टैक्स पेयर को बाहर रखा गया है |

किसान योजना से जुड़ने के लिए कहाँ करें आवेदन

मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना के तहत 1,000 रुपया या 60 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को योजना के तहत अपना आधार नंबर एवं बैंक खाता जोड़ना होगा | इससे सब्सिडी का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में दिया जायेगा |

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप