back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन...

सब्सिडी पर दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन लेने के लिए अभी आवेदन करें

मिनी दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर कृषि मशीन पर अनुदान हेतु आवेदन

देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उसकी ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग को भी बढ़ावा दे रही है ताकि किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य मिल सके। इसके लिए सरकार किसानों के द्वारा उपजाई जाने वाली फसलों की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक मशीनों पर भारी अनुदान दे रही है। इन मशीनों से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार बढ़ेगा बल्कि किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम भी मिलेंगे।

मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में ग्रेडिंग, प्रसंस्करण से जुड़ी 4 मशीनों मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, आयल एक्सट्रेक्टर मशीन एवं मिलेट मिल के लिये लक्ष्य जारी किए गये हैं। इच्छुक किसान दिनांक 24 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 06 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्यों को निर्धारित कर दिनांक 07 अगस्त 2023 को श्रेणीवार लॉटरी सम्पादित की जाएगी।

इन कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी

मध्यप्रदेश में किसानों को अलगअलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलगअलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 50 से 60 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ईकृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 13 से 14 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

किसानों को कृषि यंत्र के लिए देना होगा डिमांड ड्राफ्ट डीडी 

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से राशि 10,000/- रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (सूचि देखने के लिए क्लिक करें)  के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन कहाँ करें?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। अतः जो किसान भाई दिये गये कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें:  किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान

पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। ईकृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन (केवाईसी) फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस से ही होगा। इसलिए जिन किसानों का अभी तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं है वह किसान एमपी ऑनलाइन या CSC सेंटर जहां ऑथेंटिकेशन (केवाईसी) फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस उपलब्ध हो वहाँ से कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सब्सिडी पर दाल, राइस, मिलेट एवं ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News